दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको कार्तिक आर्यन के बारे में बताऊंगा जो एक बेहद ही गरीब घर का लड़का कैसे बना बॉलीवुड स्टार। चलिए जानते हैं।
हीरो बनने की चाहत में जिस दिन कार्तिक आर्यन मुंबई आए। सबसे पहले शाहरुख खान के बंगले के पास पहुंचे। जहां हजारों लोग शाहरुख खान से मिलने के लिए खड़े थे उनमें से कार्तिक आर्यन भी एक थे। और अचानक गेट खुला और अपनी गाड़ी में बैठे शाहरुख खान अपने प्रशंसकों की ओर देखते हुए रवाना हो गए। कुछ पल के लिए शाहरुख खान से नजरें मिलाना ही कार्तिक को जोश में भर देने के लिए काफी था। ग्लैमर जगत में कैरियर बनाने की खवाइश में ग्वालियर की तंग गलियों से पहुंचे मुंबई इस लड़के के लिए यह दिन खास था। इसलिए सफलता के लिए इन्होंने जी जान लगा दी। एक के बाद एक ऑडिशन से गुजरते रहे। आखिर उन्हें पहली फिल्म प्यार का पंचनामा मिल ही गया।
यह फिल्म 2011 की बात है। और इसके 4 साल बाद सुपरहिट फिल्म प्यार का पंचनामा 2 । लेकिन फिर भी कार्तिक को पहचान नसीब ना हो सकी। जिसकी उन्हें उम्मीद थी। फिर उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी और फिर लुकाछिपी तथा लव आज कल ने सबको बता दिया उनका दिन आ गया है।
सबसे अधिक डिमांड वाले अभिनेता-आज वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डिमांड पर रहने वाले अभिनेता है।वह कहते हैं मैं लंबे वक्त से इस स्थिति के लिए तरसता था। कि मुझे इंडस्ट्री में पहचान मिले। मैं अपनी जिंदगी का हर सेकंड अपने काम को देना चाहता हूं। मैं हर दिन काम कर रहा हूं। मुझे यह सब अच्छा लगता है कि मैं अपना सपना जी रहा हूं।
फिटनेस का राज-आज के दौर में healthy और अट्रैक्टिव दिखने की तो हर किसी की चाहत होती है। लेकिन इसके लिए सही डाइट और एक्सरसाइज पर बहुत कम ही लोग अमल कर पाते हैं। वर्तमान समय में इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम माने जाने वाले कार्तिक अपनी डाइट और एक्सरसाइज पर ध्यान देते हैं। वैसे भी अपनी फिटनेस को लेकर लड़के और लड़कियों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है कि वह 2 घंटे जिम में पसीना बहाते हैं। उनकी फिटनेस का सबसे बड़ा राज पुशअप्स है । वे रोजाना लगभग 200 पुशअप्स लगाते हैं । साइकिलिंग और रस्सी कूदना उनके फेवरेट एक्सरसाइज है। डाइट की बात करें तो कार्तिक शाकाहारी है। वह प्रोटीन के लिए सोयाबीन ,पनीर दाल और डेयरी खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल करते हैं। फिटनेस के लिए दिन भर में 4 बार भोजन करते हैं। सुबह की शुरुआत ग्रीन टी से करते हैं।
सिंगल हूं मैं-कार्तिक लड़कियों के बीच में खूब फेमस है उनका नाम सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे जैसे स्टारों के साथ जोड़ा जाता है। लेकिन कार्तिक इस बारे में कुछ और ही कहते हैं।
यह भी पढ़ें-kapil Sharma,pco में काम करने वाले लड़का कैसे बना कॉमेडी किंग।
वह कहते हैं देखिए मैं अभी सिंगल हूं। और अभी मेरा सारा ध्यान अपने काम पर है।
तो दोस्तों कार्तिक आर्यन के जीवन की कुछ बातें थी जो इनके जीवन से जुड़े हुए थे। आगे भी दोस्तों ऐसे ही पोस्ट लगातार पढ़ते रहने के लिए हमें फॉलो जरूर करें। और सब्सक्राइब बटन को दबाकर आप हमें यूट्यूब पर भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks