Subscribe for latest news

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

ऐसा होटल जहां जाना पड़ता है नंगा। दुनिया के सबसे अजीबो-गरीब होटल जिन्हें जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।


नमस्कार दोस्तो आप सभी रेस्टोरेंट तो गए ही होंगे। रेस्टोरेंट जाना हम सभी को पसंद होता है। जहां हमें अपनी मनपसंद का खाना मिलता है। हम किसी भी रेस्टोरेंट को उस जगह की सर्विस और फूड के लिए जानते हैं।लेकिन क्या आप ऐसे रेस्टोरेंट में गए हैं जहां के वेटर भी नंगे हो और आपको भी नंगा ही जाना पड़े। चौंकिए मत इतना ही नहीं क्या आप ऐसे रेस्टोरेंट में गए हैं जहां पर आपको वाइन में नहाना पड़े।आज इस कमाल की पोस्ट में हम आपको दुनिया के सबसे अजीबोगरीब रेस्टोरेंट के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं।

1-Toilet restaurant


नहीं नहीं  जैसा आप सोच रहे हैं उस काम के लिए यह होटल नहीं है। यह होटल पूरी दुनिया में अपने स्वादिष्ट खाने के लिए फेमस है। बस आपको टॉयलेट सीट पर बैठ कर खाना खाना पड़ेगा और साथ ही जिसमें से आप खाना निकालेंगे वह भी टॉयलेट की shape  का ही होगा। और आपका खाना पोट्टी की शेप का हुआ करेगा। तो क्या आप इस रेस्टोरेंट में जाना पसंद करेंगे।


2-अब मिलए दुनिया के सबसे घटिया और सबसे अजीब रेस्टोरेंट्स से जहां वेटर नंगे होंगे और साथ ही आपको नंगा जाना पड़ेगा जहां आपके  बदन पर एक भी कपड़ा नहीं होगा। ऐसे में कई लोगों को लगता होगा इस रेस्टोरेंट में जाना किसी को पसंद नहीं होगा तो मैं बता दूं कि इस रेस्टोरेंट में इतनी ज्यादा भीड़ होती जिस कारण आपको एक महीना पहले बुक करना पड़ेगा। 

3-Wine Lagoon


इस रेस्टोरेंट  को  तीन रेस्टोरेंट में बांटा गया है। पहला wine रेस्टोरेंट , दूसरा noodles रेस्टोरेंट और तीसरा coffee रेस्टोरेंट । यहां पहुंचने वाले customer सबसे पहले wine में कूदकर wine में नहाते हुए wine में enjoy करते हैं। अगर आप सोच रहे कि क्या यही wine पीने के लिए दी जाती है । तो मैं आपको बता नहीं इन्हे अलग से Fresh wine दी जाती है। Same इसी तरह noodles और coffee रेस्टोरेंट में enjoy करते हैं।

4-War bunder 


अब मिलिए हमारे देश में बने इस बेहद ही खास रेस्टोरेंट से। अगर आप बिना किसी crime के जेल में बैठकर खाना खाना चाहते है तो आपका स्वागत है भारत के इस खास रेस्टोरेंट में। यहां आपको ऐसा लगेगा जैसा आप किसी जेल में आ गए । यहां के वेटर भी पुलिस की वर्दी में होते हैं ताकि customer को लग सके किसी जेल में आ गए हैं। दीवारों पर राइफल टांगा जाता है। एक समय तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी जेल में आ गए हो। बस फर्क इतना है कि यहां आपको आपकी मनपसंद का खाना मिलेगा और  खाना काफी स्वादिष्ट होगा। 

5-Casa bonita 


यह बेहद खास रेस्टोरेंट America में बनाया गया है ‌। यहां customer काफी enjoy करते हैं ‌‌‌। यह काफी बड़ा रेस्टोरेंट है। जहां एक लाख से ज्यादा लोग एक साथ खाना खा सकते हैं। यहां एंटरटेनमेंट के लिए खुफिया गुफाएं, मैजिक शो और तलवार बाजी ऐसी ही कई तरह के खेल खेलकर कस्टमर इंजॉय करते हैं। यहां एक बहुत बड़ा झरना भी है। जहां कस्टमर इस में कूदकर मस्ती करते हैं। यहां पर जाना एक अलग ही एहसास है।

 नमस्कार दोस्तों आगे भी ऐसी छोटी से छोटी जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें। और हमें आपके सपोर्ट की बहुत जरूरत है कृपया फॉलो करके सपोर्ट करें।

हमारे फेसबुक पेज के साथ जुड़ने के लिए अभी क्लिक करें-






SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Please fellow and support.thanks

2020/09/02 02:21