कौन है तारक मेहता की नई दया//देखिए इस एक्ट्रेस को मिला दया का रोल।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऐसा सीरियल है जिसे भारत हर वासी ने कभी ना कभी जरूर देखा होगा। सीरियल लगभग 12 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस शो का हर किरदार अपनी कॉमेडी के लिए जाना जाता है। लेकिन सबसे ज्यादा मशहूर तो दया बेन का किरदार था। जिसे पिछले 10 साल से दिशा वकानी निभा रही थी लेकिन पिछले डेढ़ साल से इस शो से गायब है। उन्होंने इस किरदार को अपनी बोली गढ़वा खेलने के अंदाज़, डांस और अपने कॉमेडी अंदाज से लोगों का काफी मनोरंजन किया था।जो अभी तक शो पर नहीं लौटी है।अब शो के मेकर को पता लग चुका है कि अब दिशा वकानी नहीं आएंगी। इसलिए तारक मेहता शो के मेकर ने नई दयाबेन देव ढूंढनी शुरू कर दी है। तो चले हम आपको बताते हैं कौन-कौन है ऐसी एक्ट्रेस है जो दयाबेन के रोल को करने को तैयार है और कौन सी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिसने इस रोल को करने से मना कर दिया।
हाल ही कुछ दिन पहले देबिना बनर्जी ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने दिशा वकानी यानी दया बेन का का रोल निभाया था। जो काफी अच्छा था और दया बहन की एक्टिंग की बराबरी कर सकता था। इससे प्रभावित होकर तारक मेहता शो मेकर ने देबीना बनर्जी को तारक मेहता शो की नई दयाबेन बनने का मौका दिया। लेकिन इन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए मोटी फीस मांग ली। जो दिशा को दी जाने वाली फीस से भी कई गुना ज्यादा थी। उनका यह भी कहना है कि उन्होंने यह वीडियो मजाक मजाक में बनाया था। इस कदर को करने के लिए मैं बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं हूं। और अगर मैं इस रोल को करती हूं तो इस रोल के लिए मैं मोटी फीस लूंगी। जी हां दोस्तों यही कारण था जिस कारण तारक मेहता शो के मेकर ने रिजेक्ट कर दिया। क्योंकि वह इतनी फीस नहीं दे सकते थे जितनी दिविना मांग रही थी।
टीवी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्री दिव्यंका जो यह है मोहब्बतों में से फेमस हुए थे।इन्हें तारक मेहता शो की नई दयाबेन बनने के लिए बुलाया गया था जो इस ऑडिशन में पास भी हो गई थी। और अगर खुश हुई थी इस रोल को करने के लिए। लेकिन जब इनका स्क्रीन टेस्ट हुआ तो यह इस रोल में फिट नहीं हो पाई। इनका इंप्रेशन बोलने का स्टाइल कुछ भी दया के रोल से नहीं मिल रहा था।जिसके लिए इन्हें इस रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया जिसके कारण यह काफी दुखी भी हुई थी।
गोपी बहू के रोल से अलग पहचान बनाने वाली जिया और जीनी और जूजू जैसे सीरियल में काम करके टीवी इंडस्ट्री में जिया ने अलग पहचान बनाई है। सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे तारक मेहता शो के मेकर ने नई दयाबेन बनने के लिए सबसे पहले जिया को ही कहा था। लेकिन जीजा ने खुद ही है इस रोल को करने से इंकार कर दिया। दरअसल उनका मानना है दया का रोल करना बहुत मुश्किल है और दया ने अपनी एक्टिंग के दम पर हर घर में पहचान बना ली है। उनके बोलने का ढंग कॉमेडियन अंदाज गढ़वा खेलने का ढंग शायद उन से नहीं हो पाएगा।और अगर कोई गलती हो जाती है तो उनका कैरियर मुश्किल में आ सकता है और वह बिल्कुल भी नहीं चाहते कि उनका कैरियर मुश्किल में आए। इस कारण मैंने खुद इस रोल को करने से इंकार कर दिया। तो आपको क्या लगता है कौन सी ऐसी एक्ट्रेस है जो दया का रोल निभा सकती है। जरा हमें कमेंट करके तो बताइए।fellow blog
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks