रातोंरात बदल गई बुजुर्ग की किस्मत//छा गया बाबा का ढाबा।
कहते हैं किस्मत बदलने में देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही हुआ बुजुर्ग आदमी के साथ कभी ढाबे पर मुश्किल से 10 लोग भी नहीं आते थे। लेकिन आज लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। यह सब कमाल सोशल मीडिया का है।चलिए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला कैसे बदली बुजुर्ग आदमी की किस्मत। दरअसल दोस्तों हुआ यूं कि अपने मटर पनीर ना बिकने के कारण बुजुर्ग आदमी काफी रो रहा था।और उनका मटर पनीर किसी रेस्टोरेंट के मटर पनीर से कम नहीं था। इसी का वीडियो बनाकर एक YouTuber ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद तो बाबा की किस्मत ही बदल गई यह वीडियो रातों-रात वायरल हो गई जिसके बाद हर एक लोगों बुजुर्ग की मदद के लिए आ गए यहां तक की फिल्म हस्तियां भी उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
इस बुजुर्ग आदमी के ढाबा का नाम बाबा का ढाबाा है। जो मटर पनीर बेचतेे हैं जो बिक्री ना होने के कारण काफी रो रहे थे। जो अपनी पत्नी के साथ ढाबे को चलाते हैं। यह ढाबा दिल्ली मेंं है लोगों द्वारा इस बुजुर्ग की मदद पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा दिल्ली दिल वालों की है। कभी बुजुर्ग ₹50 के लिए तरसते थे लेकिन आज आप खुद ही फोटो में भीड़ को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि बाबा की हालत किस कदर बदल चुकी है। न्यूज़ चैनल भी यहां पर पहुंच गया।और से साथ ट्विटर पर बाबा का ढाबा ट्रेंड होने लगा। तो आप लोगों ने देखा कैसे सोशल मीडिया ने इन लोगों को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया।fellow blogयह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks