Geeta // गीता की यह 10 बातें सिखाती है जिंदगी कैसे जीना है, आप भी सीखिए
श्रीमद्भागवत गीता न केवल धर्म का उपदेश देती है, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाती तो देरी किस बात की है चले जानते हैं।
1-बीते कल और आने वाले कल की चिंता नहीं करनी चाहिए। क्योंकि जो होना है वही होगा । जो होता है अच्छा ही होता है। इसलिए वर्तमान का आनंद लें।
2-क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो। किससे व्यर्थ डरते हो। कौन तुम्हें मार सकता है। आत्मा ना पैदा होती है और ना मरती है।
3-इतिहास कहता है कल सुख था। विज्ञान कहता है कल सुख होगा लेकिन धर्म कहता है अगर मन सच्
चा और दिल अच्छा हो तो हर रोज सुख होगा।
4-काम क्रोध और लोभ यह जीवन को नरक की ओर ले जाने की तीन द्वार है। इसलिए इन तीनों का त्याग करना चाहिए।
5-एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे तोड़ लेता है। तुम्हें बुरा नहीं लगता। मधुमक्खी ने बहुत ही सुंदर जवाब दिया। इंसान मेरा शहद चुरा सकता है लेकिन शहद बनाने की कला को नहीं । कोई भी आपको कॉपी कर सकता है लेकिन आपका हुनर नहीं ले सकता।
6-यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप सफल है या नहीं महत्वपूर्ण यह है कि आप उतने सफल हुए या नहीं जितनी आपकी क्षमता है।
7-जवानी में जिसने ज्यादा पाप किए हैं। बुढ़ापे में नींद नहीं आती है।
8-मनुष्य को कभी मौका नहीं ढूंढना चाहिए। क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।
9-जिंदगी के हर मोड़ से गुजरना चाहिए। लेकिन क्या पता किस मोड़ पर मंजिल आपका इंतजार कर रही हो।
10-सांप घर पर दिखाई देता है तो लोग डंडे मारते हैं। और अगर यही सांप शिवलिंग पर दिखाई दे तो लोग दूध पिलाते हैं। लोग आपका सम्मान नहीं आप की स्थिति और स्थान का करते हैं।
thanks for reading-Abhishek
आगे भी पढ़ते रहने के लिए हमें जरूर फॉलो करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks