Bomb suit information in Hindi
बम फटने की हालत में बचा भी सकता है या नहीं।
दोस्तों आप सभी लोगों ने कई बार फिल्मों में देखा होगा bomb मिलने की हालत में उस जगह पर bomb diffuse करने वाली एक स्पेशल टीम को बुलाया जाता है। जिसका काम बम को डिफ्यूज करना होता है। Diffuse करने के दौरान अगर कोई भी गलती या बम फटने की हालत में उनकी सुरक्षा के लिए एक खास bomb protection suit दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सूट कितना safe होता है और बम फटने की हालत में बचा भी सकता है या नहीं।
यह सूट काफी भारी भरकम होता है। जिसे धमाके को सहने के लिए बनाया जाता है।Suit को बनाने के लिए Kelvar form plastic खास तरह के प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है। जिसका मकसद बम फटने की हालत में इंसानी शरीर को बचाना होता है। और बम फटने की हालत में शरीर पर लगने वाले चोट से भी बचाता है।लेकिन इस सूट को ज्यादा देर तक पहना नहीं जा सकता है। क्योंकि सूट से जनरेट होने वाला heat suit पहनने वाले व्यक्ति को uncomfortable करता है और इस suit का वज़न 50 से 60 किलो तक का होता है। जिस कारण इस suit को 1 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसके बाद इस्तेमाल करना मुमकिन नहीं होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks