Driving licence news//driving licence latest news
Subscribe for latest updatesअगर आप वाहन चलाते हैं तो यह खबर आप से जुड़े हुए हैं। क्योंकि अब गाड़ियों में high security number plate लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। 1 अक्टूबर के बाद अगर कोई भी high security number plate कि बिना पकड़ा गया तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी। और भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है ट्रैफिक सरकार के मुताबिक अप्रैल 2019 से पहले दिल्ली में रजिस्टर्ड हुई गाड़ियों को HSRP और कलर कोडेड sticker लगाना अनिवार्य होगा। सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं HSRP क्या होता है। HSPR एक क्रोमियम बेस्ट होलोग्राम होता है। यह होलोग्राम एक स्टिकर होता है जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर होते हैं। इससे हॉट स्टंपिंग के जरिए आगे और पीछे के प्लेट पर लगाया जाता है चलिए अब बात करते हैं कलर कोडेड स्टीकर्स क्या होता है। कलर कोडेड स्टीकर फ्यूल टाइप के लिए लगाया जाता है। यानी आपकी गाड़ी पेट्रोल से चलती है या डीजल से इस आधार पर कलर कोडिंग की जाती है। पेट्रोल और सीएनजी के लिए लाइट ब्लू कलर का स्टीकर लगाया जाता है। तो वहीं डीजल के लिए ऑरेंज कलर का स्टीकर लगाया जाता है। अधिकारियों के मुताबिक इस कलर कोडेड पर रजिस्ट्रेशन नंबर होता है आपको बता दें कि अप्रैल 2019 के बाद के बाद रजिस्टर हुई सभी गाड़ियों में कलर कोडेड और HSPR है। अब आपको बताते हैं यह नंबर प्लेट और स्टीकर आपको कहां से मिलेंगे तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको bookmyhrspcom./index.aspx वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। इसके बाद अपनी गाड़ी का मॉडल और कंपनी को सिलेक्ट कीजिए। इसके बाद व्हीलर और गाड़ी के मालिक की सारी जानकारी दें। फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा । फिर डीलर के पास जाने की तारीख चुने। आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है और उसके बाद तय तारीख पर जाकर HSPR लगाया जा सकता है।इसे लगवाने के लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है अगर आपके पास फोर व्हीलर हैं तो आपको 600 से लेकर 1200 रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है और अगर टू व्हीलर है तो 300 से लेकर 600 रुपए
तक फीस देनी पड़ सकती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks