Amazing facts about Taarak Mehta ka ooltah chashmah show
हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं अब तक के सबसे कामयाब सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा। जो लगभग पिछले 12 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है।इस शो का हर एक किरदार अपने कॉमेडी अंदाज के लिए जाना जाता है। इस शो ने टीआरपी के मामले में कई नए नए रिकॉर्ड बनाए हैं। आज की इस कमाल की पोस्ट में हम आपको तारक मेहता सीरियल से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स बताने वाले हैं। तो देरी किस बात की चलिए जानते हैं।इस सीरियल में चंपकलाल जेठालाल के फादर का रोल निभा रही है लेकिन असल जिंदगी में चंपकलाल जेठालाल से छोटे हैं । जेठालाल की उम्र 52 साल है । तो वहीं चंपकलाल की उम्र 48 साल की हैसीरियल में सुंदर और दया भाई बहन का रोल निभाते हैं। लेकिन आपको यह बात नहीं पता होगा यह दोनों असल में भी भाई बहन है।
पोपट लाल जी सीरियल मेंं अपनी शादी ना होने के कारण परेशान रहते हैं। इंग्लिश का रियल लाइफ में भी लोगों को लगता है कि उनकी शादी नहीं हुई होगी। अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो आप गलत सोच रहे हैं पोपटलाल की शादी 2003 में हो चुकी है पोपटलाल के 3 बच्चे भी हैं। इनकी एक्टिंग हम सभी को बहुत पसंद है। जेठालाल तारक मेहता शो मेन लीड एक्टर भी है। लेकिन आपको यह नहीं पता होगाा कि जेठालाल की एक्टिंग के प्रति इतनी दीवानगी भीगी जेठालाल कॉलेज के फर्स्टट ईयर मेंं एक दो बार नेशनल एक्टिंग अवार्ड जीत चुके थे। |
सीरियल मेंं तारक यानी शैलेश अरोड़ा एक राइटर होते हैं
असल में भी राइटर है। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी है जो काफी हिट रही है।
सीरियल हंसराज हाथी डॉक्टर का रोल निभा रहे हैं लेकिन आपको पता है कि यह बहुत अमीर है।जी हां दोस्तों अभी तो यह दुनिया में नहीं है लेकिन यह जब दुनिया में थे एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस नहीं करते थे।जी हां इनके मुंबई में 10 15 रेस्टोरेंट है और दुबई जैसे देशों में भी इनके कई रेस्टोरेंट है।
सीरियल में जेठालाल की एक दुकान होती है जिसका नाम होता है गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स। लेकिन क्या आपको पता है कि यह दुकान मुंबई में है। और यहां पर जाकर आप सामान भी खरीद सकते हैं। जी हां दोस्तों जब-जब सीरियल में दुकान को दिखाना होता है तब दुकान को किराए पर ले लिया जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks