TRP Report//टॉप 5 KBC और द कपिल शर्मा शो को जगह नहीं। जानिए कौन है नंबर 1 पर
नई टीआरपी रेटिंग आ गई है। दिलचस्प बात है कि टीआरपी के मामले में नंबर वन पर आने वाला द कपिल शर्मा शो और कौन बनेगा करोड़पति शो इस साल टीआरपी के मामले में टॉप 10 में भी दिखाई नहीं दे रहा है। हम आपको बताते हैं नंबर वन पर कौन है।दूसरे नंबर पर अनूपमा सीरियल आता है। इसमें रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे लीड रोल में है। एक हाउसवाइफ के ऊपर बनी कहानी को दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं तभी तो आज यह शो इतना हिट जा रहा है।
तीसरा नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल आता है। वैसे भी अगर हम टीआरपी की बात कर रहे हैं ।और अगर इस शो का नाम ना लेते तो शायद यह लिस्ट पूरी ना होती। सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सीरियल में तीसरे नंबर पर है।
4 नंबर पर कुमकुम भाग्य का नाम आता है। कुमकुम भाग्य के लोगों को नए एपिसोड देखने को मिल रहे हैं जिस कारण इस शो ने फिर बाजी मारी है। ऋषि और प्रज्ञा की जोड़ी अभी भी हिट है।
पांचवें नंबर पर रियलिटी शो इंडियास बेस्ट्ट डांसर शो का नाम आता है।जहां लोगों को नोरा फतेही के जलवे भी देखने को मिल रहे हैं। लेकिन फिर भी बिग बॉस, हमारे अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति, द कपिल शर्मा शो टॉप 5 में दिखाई भी नहीं देता।
fellow blog
यह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks