नमस्कार दोस्तों हमारे देश में क्रिकेट के प्रति क्या दीवानगी है आपको बताने की जरूरत नहीं है। IPL जल्द ही शुरू होने वाला है। Ipl का पहला मैच 19 september और फाइनल मैच 10 november को खेला जाएगा। ऐसे में आईपीएल पहली बार बाहर होने जा रहा है। आईपीएल को देखने वाले लोगों की संख्या इतनी ज्यादा है कि स्टेडियम में सिट तक नहीं मिलती थी। और टीवी पर भी आईपीएल देखने वाले लोगों की कमी नहीं है। इस साल कोरोनावायरस के कारण कोई भी स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख सकता है।टीवी पर आईपीएल देखने वाले लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल सबसे ज्यादा लोग टीवी पर आईपीएल देखेंगे क्योंकि इस साल स्टेडियम में ना गए लोग भी टीवी पर ही आईपीएल देखेंगे और कोरोनावायरस के कारण सभी लोग घर पर ही बैठे हैं और साथ ही टीवी पर आईपीएल देखने वाले लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स ने10 सेकंड के विज्ञापन की कीमत पिछले साल से कई गुना ज्यादा कर दी है क्या आप जानते हैं 10 सेकंड विज्ञापन कीमत क्या है चले इसे विस्तार पूर्वक जानते हैं।
आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। स्टार इंडिया ने तेजी से इसकी शुरुआत कर दी है।खबर निकल कर आ रही है कि इस साल स्टार स्पोर्ट्स ने विज्ञापन के रेट कई गुना ज्यादा कर दिए गए हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कितना बढ़ाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस साल स्टार स्पोर्ट्स 10 सेकंड के विज्ञापन ₹1250000 यानी साढ़े बारह लाख रुपए तय किए गए हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने पिछले साल विज्ञापन के जरिए 3000 करोड़ रुपए कमाए थे। इस बार टारगेट इससे कई गुना ज्यादा रखा गया है। इस साल आईपीएल 20,देरी से शुरू हो रहा है। इस बार आईपीएल भारत के बाहर हो रहा है ऐसे में जो दर्शक स्टेडियम में जाकर मैच को देखते थे । वह भी टीवी पर ही देखेंगे। और साथ ही कोरोनावायरस के कारण कई प्रतिबंध है
। इस बार उम्मीद लगाई जा रही है रिकॉर्ड लोग टीवी भाई आईपीएल को देखेंगे। इसी बात का फायदा स्टार स्पोर्ट्स भी उठाने को तैयार है। इसलिए विज्ञापन के दाम को कई गुना ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं।जैसा कि आप सभी जानतेेेे हैं इस बार 8 दिन ऐसेेेेे होंगे जब उस दिन दो मैच होंगे। 53 दिनों का यह टूर्नामेंट चलेगा। और पहली बार जब आईपीएल दिवाली के हफ्ते में भी होगा। दिवाली केे दिनों में कई कंपनियोंकी ओर सेे विशेष ऑफर आते हैं। जिसके खूब विज्ञापन टीवी पर दिखाए जाते हैं। ऐसे भी इस समय टीवी पर t20 विश्व कप आना था। लेकिन अब वर्ल्ड कप नहीं हो रहा। है ऐसे में उम्मीद है विश्वकप केेेेे विज्ञापन आईपीएल में आ जाए। विज्ञापन केेे रेट लिस्ट देखकर आपको चोकने की जरूरत नहीं है। क्योंकि विश्वकप केेेेे विज्ञापन की रेट लिस्ट भी काफी ज्यादा थी। भारत और पाकिस्तान केेे मुकाबले ने तो सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।दिलचस्प बात यह भी है कि पिछले साल जो विश्वकप हुआ था उसमें भारत और पाकिस्तान के मैच में स्टार स्पोर्ट्स्ट्स ने 10 सेकंड केेेे विज्ञापन के 25 लाख रुपए लिए थे। और विश्वकप केे बाकी मुकाबलों के 16-18 लाख रुपए लिए थे। जो आईपीएल केे विज्ञापन से काफी ज्यादा है। आपको बता दूू कि इस साल स्टार स्पोर्ट्स्ट्स आईपीएल के broadcast के 3270 करोड़ रुपए दिए हैं । ऐसे में यह देखना काफी मजेदार होगा कि कितने लोग आईपीएल को घर बैठे देखते हैं।
छोटी से छोटी जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें। लाल बटन को दबाकर आप हमें यूट्यूब पर भी सब्सक्राइब करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks