जानिए CID क्यों बंद हुआ। 21 साल चलने केबाद क्यों बंद हुआ सीआईडी।
Subscribe for latest updates
दोस्तों पिछले 21 सालों से CID लोगों का मनोरंजन कर रहा था।और लोगों की भी दीवानगी शो के प्रति अलग ही थी लेकिन दोस्तों अचानक 2018 अक्टूबर में शो को बंद कर दिया गया। जिसके बाद सीआईडी के फैंस बहुत नाराज हुए क्योंकि वह लगातार 21 साल से इस शो को देख रहे थे। यह शो 21 साल तक लोगों का मनोरंजन कर रहा था फिर ऐसा क्या हो गया कि इस शो को बंद करना पड़ा चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं सीआईडी शो को क्यों बंद किया गया था।
जैसा कि आप जानते हैं कि यह शो सोनी टीवी पर आता था और इस शो ने सोनी टीवी पर धूम मचाई हुई थी। सीआईडी के प्रड्यूसर बीपी सिंह है। दरअसल हुआ यूं कि 1 दिन सीआईडी के सभी एक्टर शो की शूटिंग कर रहे थे और अचानक प्रड्यूसर बीपी सिंह आए और उनसे कहने लगे सीआईडी शो को चैनल बंद करना चाहता है। जिसे सुनने के बाद सभी शौक हो गए । जिसके बाद सीआईडी टीम के मेकर का सोनी टीवी के साथ मतभेद हो गया।जिसके बाद इस शो को लेकर चैनल के साथ काफी विवाद हुआ अंत में जाकर इस हमेशा के लिए चैनल ने बंद कर दिया। अब जानकारी आ रही है कि यह शो आपको जल्द ही सोनी टीवी पर जल्द देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें-जानिए सीआईडी का सीजन 2 कब से शुरू होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks