Bigboss-14 updates//Radhe maa entre the show
अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है बिग बॉस सीजन 14 मैं राधे मां होगी। अपनी फीस को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई है। आज की पोस्ट को हम बताते हैं आपको बिग बॉस के 14 सीजन में राधे मां हर एक हफ्ते का कितना फीस लेगी। बिग बॉस ने पूरी तरह साफ कर दिया है बिग बॉस के 14 सीजन में राधे मां होगी। जानकारी की मानें तो पिछले साल भी शो में बुलाया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है जो कम उम्र धर्म का रास्ता पकड़ लिया था। और अपनी कमाई से गरीब लोगों की मदद करती थी।बिग बॉस के घर में रहने के लिए राधे मां हर हफ्ते 25 लाख रुपए से भी ज्यादा की फीस लेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks