कैकेयी ने भगवान श्री राम के लिए 14 ही क्यों मांगा
हम सब ने देखें। क्या मेरी तरह आपके मन में यह सवाल कभी नहीं आया कैकेयी श्री राम को 14 वर्ष का ही बनवास की विधि 12 13 15 क्यों नहीं। अगर आपके मन में यह सवाल कभी आया है तो इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़िए। बताते हैं फिर आप को।
दोस्तों के कैकेयी राजा दशरथ से भगवान श्री राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगा था।पीछे बहुत बड़ा कारण था। इस समय यह नियम था कि अगर कोई राजा 14 वर्ष के लिए अपना सिंहासन छोड़ देता है तो राजा बनने का भी अधिकार खो देता है।कैकेयी इस बात को अच्छी तरीके से जानती थी इसलिए तो कैकेयी 14 वर्ष का वनवास मांगा। लेकिन यह बात अलग है कि भारत में सिंहासन पर बैठने से मना कर दिया था जिसके बाद भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद सिंहासन पर बैठे थे और अयोध्या के राजा बने थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks