अक्सर ऐसे सवाल किए जाते हैं जिससे कैंडिडेट भड़क जाए। लेकिन उनका मकसद मानसिक स्थिति को परखना होता है किसी भी मुश्किल स्थिति में आप किस तरह वहां की स्थिति को हैंडल कर पाते हैं।हम आपको बताते हैं आईपीएस के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ अजीबोगरीबो सवालों के बारे में।
1-लड़की सभी कपड़े कब उतारती है?
कई लोग इसे सुनकर कुछ और ही सोचने लगेंगे और शर्म के मारे जवाब भी नहीं देंगे। लेकिन अगर देखा जाए दिमाग से सोचा जाए तो एक लड़की सभी कपड़े तब उतारती है जब तार पर रखे सभी कपड़े सूख जाते हैं।
यह इतना बेहुदा और इतना गंदा सवाल है जिसे सुनकर कोई भी लड़की इंटरव्यूअर के थप्पड़ मारने की सोचेगी। लेकिन अगर कोई समझदार लड़की हो तो इस सवाल का जवाब समझदारी से देते हुए कहेगी मैं खुश हो जाऊंगी और सबसे पहले अपने पति को इस खुशखबरी के बारे में बताऊंगी।
देखा जाए तो यह इतना बेहूदा सवाल है जिसे सुनकर कोई भी लड़की भड़क सकती है और उसका मन इंटरव्यू छोड़कर जाने का करेगा। लेकिन एक तेज दिमाग वाली लड़की इसका गलत मतलब ना निकालते हुए बड़ी समझदारी से जवाब देगी मेरे गले में एक लॉकेट और चैन है और सामने एक घड़ी लटकी हुई है।
इस सवाल को सुनकर कई लोग जाएंगे भड़क जाएंगे और उनका मन इंटरव्यू छोड़कर जाने का करेगा। लेकिन इसका सही जवाब होगा ।मुझे आपसे अच्छा वर मेरी बहन के लिए मिल ही नहीं सकता।
5-आप किसी जिले के डीएम है और आपको खबर मिलती है कि दो ट्रेन एक दूसरे से टकरा गई है तो आप क्या करोगे।
देखा जाए तो यह सवाल ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। कोई कहता है सबसे पहले पुलिस को बुलाएंगे तो कोई कहता है सबसे पहले एंबुलेंस को बुलाएंगे। लेकिन देखा जाए दोस्तों तो यह दोनों ही जवाब गलत है।लेकिन इसका सही जवाब होगा मैं सबसे पहले पता लगाऊंगा यह माल गाड़ी थी या सवारी गाड़ी। फिर जाकर कोई एक्शन लूंगा।
6-जब आप 21 साल के हुए तू अगर आपको पता चले आप की मां एक वेश्या है तो आप क्या करोगे या आपका क्या रिएक्शन होगा।
यह सवाल इस तरह का है जिसे सुनकर कोई भी भड़क जाएगा। कई लोग सोचेंगे भाड़ में जाए ऐसी नौकरी। लेकिन यही सवाल आपकी विवेक की परख करेगा। कि आप मुसीबत के हालत में अपने आप के ऊपर संयम रख पाते हैं या नहीं। इसका सही जवाब होगा सर मुझे यह जानकर बड़ी ही खुशी होगी मेरे पिता मेरे मम्मी के अकेले ही ग्राहक है।
Note-आगे भी ऐसी ही कमाल की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमें फॉलो जरूर करें हमें आपके सपोर्ट की जरूरत है हमें सपोर्ट जरूर करें। Thanks for support
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks