Coronavirus vaccine update news//नवंबर महीने तक मिल सकता है भारत में रूसी टीका।
Subscribe for latest updatesभारत में कोरोनावायरस के वैक्सीन की 10 करोड़ टीके बेचने के लिए भारतीय फार्मा कंपनी रेड्डीज लैब ने रूसी निर्माता रशियन इन्वेस्टमेंट फंड आरटीआई से करार किया है।
रेड्डीज रूस में करीब 25 साल से कारोबार कर रही है और वह भारत की ही कंपनी है।आरडीआईएफ से समझौते के तहत रूस की वैक्सीन का भारत में क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा। और अगर ट्रायल सफल होता है तो भारत रूस से 10 करोड़ टीके खरीद सकता है।ऑफ इंडिया को ऑक्सफोर्ड ने कोविड 19 का क्लिनिकल ट्रायल देश में शुरू करने की इजाजत दे दी है ।
वह दूसरे और तीसरे चरण के लिए नए प्रतिभागियों को शामिल करने के आदेश दे रही है जिसे देखकर लगता है जल्दी ही नवंबर महीने तक रूस की कोरोनावायरस की वैक्सीन भारत में आ जाएगी। भारत में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के प्रकोप को शायद इससे कुछ रोका जा सके। जो इस समय बहुत जरूरी है। fellow blog
यह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks