Top 10 richest temple in india
Top 10 richest temple wiki
10-Siddhivinayak temple, Mumbai
सिद्धिविनायक मंदिर गणपति बप्पा का सबसे लोकप्रिय मंदिर है जो मुंबई में है। यहां लगभग 25 हजार से 2 लाख लोग हर रोज आते हैं। इस मंदिर में दुनिया भर के भक्त आते हैं लेकिन इस मंदिर को खास तौर पर बॉलीवुड हस्तियों के लिए जाना जाता है जिस कारण यहां आपको सुरक्षा के कड़े इंतजाम हर समय देखने को मिल जाएंगे। इस मंदिर का निर्माण 18 सौ ईस्वी में हुआ था। यहां विराजमान भगवान गणेश जी की मूर्ति 200 साल से भी ज्यादा पुरानी है और भगवान गणपति का गुंबद लगभग साडे 4 किलो सोने से भी ज्यादा का है। इस मंदिर की सालाना कमाई 125 करोड़ से 200 करोड़ रुपए तक है।9-golden temple ,Amritsar
Golden temple दुनिया के सबसे पावन धार्मिक स्थलों में से एक है जिसे दरबार साहब के नाम से भी जाना जाता है और यह सिख धर्म के लिए खास महत्व रखता है हालांकि इस मंदिर की सालाना कमाई को गुप्त रखा गया है यहां हर रोज 50 हजारसे 1 लाख लोग पहुंचते हैं और यहां पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को तीन बार भोजन कराया जाता है वह भी बिल्कुल मुफ्त जिसे लंगड़ का नाम दिया जाता है। लेकिन दोस्तों अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो आपको रात के समय जाना चाहिए सोने चांदी से चमकता हुआ यह मंदिर अलग-अलग रंगों में दिखाई देता है। जो काफी खूबसूरत होता है।
8-Somnath temple
सोमनाथ मंदिर शिवजी के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है समुद्र के किनारे बने हुए होने के कारण यहां भारी मात्रा में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं और इस मंदिर की सालाना कमाई 200 करोड़ से भी ज्यादा है।
7-sabrimala temple, Kerala
शायद ही कोई होगा जिसने इस मंदिर का नाम नहीं सुना होगा। यह मंदिर 3000 हजार फिट ऊंचाई पर बना हुआ है यहां भगवान अय्यपन की पूजा की जाती है। भारी मात्रा में श्रद्धालु हर रोज पहुंचते हैं। लेकिन इस मंदिर की एक और खासियत है कि यहां हर कोई नहीं आ सकता है जी हां इसके लिए काफी विवाद भी हुआ था । 800 साल से ज्यादा पुराना इस मंदिर में महिलाओं के आने पर प्रतिबंध लगा हुआ था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रतिबंध को हटा दिया है। इसके बाद और कोई भी इस मंदिर में जा सकता है। इस मंदिर में हर साल 15 किलो से ज्यादा सोने का चढ़ावा आता है। मंदिर की सालाना कमाई 250 करोड़ से भी ज्यादा है।
6-Jagannath temple ,Puri
श्री जगरनाथ मंदिर जो भगवान विष्णु का सबसे प्राचीन मंदिर है इस मंदिर का वार्षिक रथयात्रा उत्सव बहुत ही प्रसिद्ध है और इसमें पहुंचने वाले लोगों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि इसे गिनना भी नामुमकिन बन जाता है ।यहां विराजमान भगवान जगन्नाथ की मूर्ति ही 209 किलो सोने से ज्यादा की सजाई जाती है इस मंदिर की सालाना कमाई 250 से 300 करोड़ रुपए है।
5-Sai temple, Shirdi
पूरी दुनिया में साईं भक्तों की बिल्कुल भी कमी नहीं है हर एक धर्म के लोग इन्हें मानते हैं और इनकी पूजा करते हैं। कहा जाता है कि शिरडी साईं का समाधि स्थल है।साईं बाबा जी जिस सिंहासन पर बैठते हैं सिर्फ वह ही 54 किलो सोने से ज्यादा का बना हुआ है और इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है इतना ही नहीं साईं बाबा के ट्रस्ट बैंक अकाउंट में 18 सौ करोड़ रुपए 306 किलो सोना 4500 किलो चांदी और भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा मौजूद है।
4-Shri Vaishno Devi,
श्री वैष्णो देवी मंदिर जिसकी लोकप्रियता देश ही नहीं विदेशों तक फैली हुई है यहां दूर-दूर से लोग माता के दर्शन करने पहुंचते हैं।हिंदू कथाओं में से महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है तभी तो सारा साल रास्ते में इतनी दिक्कत होने के बावजूद भी लाखों लोग हर रोज माता के दर्शन करने पहुंचते हैं। इस मंदिर की सालाना कमाई 500 करोड़ से ज्यादा है।
3-Guruvayoorappan temple, Kerala
Guruvayoorappan temple जो भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है। मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है या गैर हिंदू यहां नहीं आ सकते है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यहां भगवान विष्णु के 10 अवतारों का भी वर्णन किया गया है कहा जाता है कि यहां पर कोई चुंबकीय शक्ति है और जिस कारण यहां पहुंचने वाले लोगों को अच्छा लगता है।
2-Tirupati Balaji, Andhra Pradesh
तिरुपति बालाजी आंध्र प्रदेश के तिरुमला की पहाड़ियों में स्थित है यह भारत ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है यहां हर रोज 50 हजार से 1 लाख लोग पहुंचते हैं। त्योहार के दिनों में यह आंकड़ा 5 लाख के भी पार चला जाता है । इस मंदिर की सालाना कमाई 650 करोड़ रूपए और कुल संपत्ति 37 हजार करोड़ से भी ज्यादा की है।
1-Padmanabhaswamy temple , Kerala
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks