दोस्तों ताजा खबर निकल कर आ रही है pubg को डेवपल करने वाली कंपनी चीन की टैंसेंट गेम्स के साथ नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है। भारत में पब्जी बैन होने के कारण कंपनी को बहुत घाटा हुआ है। जिस कारण कंपनी लगातार भारत सरकार से वापसी को लेकर बातचीत कर रही थी। और भारतीय बाजार में वापसी के लिए टैंसेंट गेम्स के साथ नाता तोड़ने का फैसला किया है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। आपको बता दूं कि पबजी को दक्षिण कोरिया की कंपनी pubg corporation ने तैयार किया है। लेकिन भारत और चीन में चीन की कंपनी टैंसेंट गेम्स pubg मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट संचालन करती है। कंपनी ने बताया है भारत में पब्जी गेम की पूरी जिम्मेवारी खुद लेगी और इससे भी अच्छा अनुभव पब्जी प्लेयर्स को देने की कोशिश करेंगे। आपको यह भी बता दूं कि भारत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट सिर्फ मोबाइल में प्रतिबंध है। यानी कि आप इसे कंप्यूटर में खेल सकते हैं। पब्जी को दक्षिण कोरिया की कंपनी पब्जी कारपोरेशन और चीन की टैंसेंट गेम्स ने मिलकर पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट को बनाया है। लेकिन भारत में बैन होने के बाद कंपनी को बहुत घाटा हुआ है जिस कारण कंपनी लगातार भारत में वापसी करने के लिए लगातार सरकार से बातचीत कर रही है। जल्दी ही वापसी कर सकती है।
पब्जी खेलने वाले के लिए खुशखबरी आ सकता है पब्जी चीन से नाता तोड़ भारत में वापसी पक्की।
Pubg का वापस आना तय। चीन से नाता तोड़ते ही जल्द वापसी होगी । दोस्तों pubg ने गली मोहल्ले के हर एक बच्चे को Gamer दिया था। गेम को खेलने के लिए युवा कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। लेकिन जब से सरकार ने इस गेम को बैन किया है तब से सभी युवा बहुत चिंतित थे। भारत के कई राज्यों से खबर आ रही थी कई बच्चों ने पब्जी गेम खेलने को ना मिलने के कारण खुदकुशी तक कर ली थी। अगर आप भी इस गेम को चाहने वाले हैं तो आपको खुश हो जाना चाहिए पब्जी गेम जल्दी ही भारत में आ सकता है। चीन से नाता तोड़ते ही भारत में वापसी पक्की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks