Subscribe for latest news

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Sara Ali Khan कभी 96 किलो की हुआ करती थी। आज बॉलीवुड स्टार biography and संघर्ष की कहानी

 Sara Ali Khan biography in Hindi

आज इस  पोस्ट में हम बात करेंगे Sara Ali Khan की । जो  कभी 96 किलो की हुआ करते थे लेकिन कहते है ना मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती  कुछ ऐसा ही हुआ sara के साथ उन्होंने अपनी लगातार  मेहनत के दम पर अपना वजन कम किया और आज सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है और साथ ही कभी माता पिता के तलाक के कारण परेशान रहती थी। तो चलिए हम आपको बताते हैं सारा अली खान की कहानी।
Sara Ali Khan sexy photo

                            Sara Ali Khan

Sara Ali Khan lifestyle and biography

यह कहानी शुरू होती है 12 August ,1995 मुंबई में जब सारा अली खान का जन्म होता है। उनके पिता का नाम सैफ अली खान  है जो बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं। और उनकी मां का नाम अमृताा सिंह जो बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों मेंं से एक रह चुकी है।जो सैफ अली खान की पहली पत्नी है अमृताा सिंह की सबसे बड़ी बेटी है ‌। सारा अली खान के दो भाई इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान है। तैमूर जो सैफ अली खान और उनकी दूसरी पत्नी करीना कपूर के बेटे है। सारा को  बचपन से ही एक्टिंंग का शौक था।  उनकी मां अमृता सिंह ने जोड़ दिया कि उनकी बेटी  Bollywood में कैरियर बनाने से पहले अपनी एजुकेशन पूरी करेगी।

Sara Ali Khan educational qualification
Education

सारा अली खान ने अपने शुरुआती पढ़ाई मुंबई के 
Besant Montessori School से की है।और इस स्कूल में एडमिशन लेना इतना मुश्किल था कि उनकी मां अमृता सिंह को खुद स्कूल के चक्कर लगाने पड़े। फिर अपने ग्रेजुएशन के लिए न्यूयॉर्क में शिफ्ट हो गई। जहां उन्होंने Columbia University से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस से डिग्री हासिल की। सारा की परवरिश उनकी माता अमृता सिंह के देखरेख में हुई है। 2004 में जब सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक हुआ था । तब सारा केवल 9 साल की थी। तब कोर्ट ने सारा अली खान और इब्राहिम अली खान दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उनकी मां अमृता सिंह को सौंपी। और सैफ अली खान पर उनके बच्चों को देखने पर भी रोक लगाई गई थी। लेकिन तब सारा काफी छोटी थी और उनके लिए यह सब समझना काफी मुश्किल था। लेकिन जब सारा कुछ बड़ी हुई तो  उन्हें अपने पिता से मिलने दिया जाने लगा। तलाक के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह को कभी भी साथ नहीं देखा गया। Sara ने एक  इंटरव्यू में बताया कि लोगों को लगता है मैं एक स्टार की बेटी हूं और महंगे कपड़े पहनती है तो ऐसा कुछ भी नहीं है। सारा ने बताया सोशल मीडिया पर लोग मुझे  कहते हैं मैं कपड़े रिपीट करती हूं तो हां मैं करती हूं मुझे कोई सेलिब्रिटी स्टेटस नहीं चाहिए।सारा का कहना है उन्हें छोटे-छोटे शहरों में घूमना लोगों से बातें करना छोटे-छोटे दुकानों में जाना पसंद है

Sara Ali Khan health issue

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले सारा ने अपने वजन को लेकर काफी संघर्ष किया।  इंडस्ट्री में आने से पहले उनका वजन 96 किलो था। क्योंकि उन्हे polycystic ovarian syndrome था यह एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी महिला या लड़की के साथ हो सकती है जिसमें लगतार वजन बढ़ता रहता है। जिसके लिए सारा ने ट्रीटमेंट के साथ-साथ जिम में भी खूब पसीना बहाया। उनका खुद का कहना है कि अब उन्हें कोई नहीं कह सकता कि मैं कभी 96 किलो की हुआ करती थी। कभी-कभी उन्हें खुद विश्वास नहीं होता कि आज वह इतना बदल चुकी है।

Sara Ali Khan family 

Sara Ali Khan royal family से बिलॉन्ग करती  है।
सारा ने अपना बॉलीवुड डेब्यु Kedarnath फिल्म की थी। और यह फिल्म उनकी हिट रही। जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। लेकिन यह फिल्म काफी विवादों में रही अपनी फिल्म केदारनाथ पूरे किए बिना फिल्म simmba को साइन कर दिया। दरअसल हुआ यूं कि फिल्म के producer और फिल्म के डायरेक्टर के बीच में फिल्म की रिलीजिंग डेट को लेकर विवाद हो गया था। जिसकेेेे बाद फिल्म के producer ने डायरेक्टर अभिषेक कपूर पर कोर्ट केस कर दिया। जिसके बाद फिल्म की शूटिंग को बीच में रोक दिया गया था। और माना जा रहा था कि कोर्ट केस के कारण शायद यह फिल्म न बने। और उसी दौरान सारा ने रोहित शेट्टी की फिल्म simmba को साइन कर दिया। लेकिन जल्दी ही केदारनाथ फिल्म का मैटर खत्म हो गया। और फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई। लेकिन सारा इस फिल्म की शूटिंग केेेेे लिए अवेलेबल नहीं थी  सारा उस समय फिल्म Simmba की शूटिंग में व्यस्त थी। जिसके बाद केदारनाथ फिल्म के Producer ने उन  पर कोर्ट केस कर दिया। क्योंकि सारा  केदारनाथ फिल्म को साइन किया था तो उस वक्त कहा था फिल्म की शूटिंग में हर एक डेट पर अवेलेबल रहेगी। लेकिन जब उन्हें बताया गया फिल्म की शूटिंग द्वारा शुरू हो रही है तो अवेलेबल नहीं थी। और उस समय फिल्म Simmba की शूटिंग में व्यस्त थी। इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर ने कांटेक्ट तोड़ने के लिए 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। लेकिन बाद में Sara  मान गई थी। जिसके बाद इस मैटर को कोर्ट के बाहर ही सॉल्व कर लिया गया। और केदारनाथ फिल्म की शूटिंग करनी शुरू कर दिया। सारा अली खान की फिल्म simmba ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। और इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी।

सारा अली खान को एक्टिंग के साथ-साथ खेल में भी काफी दिलचस्पी है।

 सारा एक बहुत अच्छी टेनिस खिलाड़ी भी है। और अक्सर अपने पिता सैफ अली खान और भाई इब्राहिम अली खान के साथ टेनिस खेलते हुए नजर आती है। सारा अली खान की फेवरेट एक्ट्रेस उनकी दूसरी मां करीना कपूर है। और फेवरेट एक्टर वरुण धवन है। करीना कपूर और सारा अली खान और करीना कपूर बहुत अच्छी दोस्ती है। हालांकि सारा अली खान करीना कपूर को मां नहीं कहती है लेकिन दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। जिससे करीना कपूर और उनके पिता सैफ अली खान को कोई भी प्रॉब्लम नहीं है। करीना कपूर के छोटे बेटे तैमूर अली खान से बहुत प्यार करती है। सारा अली खान ने अब तक दो फिल्मों में काम किया है। और दोनों ही फिल्मों में लोगों ने उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की है।  तो आज किस पोस्ट में बस इतना ही सारा अली खान के बारे में आपकी क्या राय है। जरा कमेंट करके बताइए । और आगे भी ऐसी कमाल की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए और किसी भी जरूरी खबर को मिस न करने के लिए फॉलो करके हमें सपोर्ट करें। thanks for your love 
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Please fellow and support.thanks

2020/09/02 02:21