Why Chinese phones cheap//चाइना इतने सस्ते फोन कैसे बना लेता है ।
Subscribe for latest updates
दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है चाइना अपने फोन को इतना सस्ता कैसे बना लेता है। आज पूरी दुनिया में लगभग 70 परसेंट से ज्यादा लोग चाइनीस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। चाइनीस मार्केट इतना ज्यादा हाई क्यों है। क्या आप जानते हैं कि चाइना को अपने एक फोन को बनाने में कितने पैसे खर्च होते हैं। भारत इतने सस्ते फोन क्यों नहीं बना पाता है। चलिए हम आपको इस पोस्ट में इन सभी सवालों के जवाब बताते हैं
आज तो शायद कोई भी स्मार्टफोन खरीदने जाता हो तो सबसे पहले oppo,vivo ,realme, Xiaomi, OnePlus जैसे ही कंपनियों को ही ढूंढता हैं। क्योंकि आज हम सभी को लगता है इन कंपनियों के स्मार्टफोंस बेहतरीन होते हैं। और इससे भी बड़ी बात काफी सस्ते भी होते हैं और चलाना भी काफी आसान होता है। जिस कारण हम सभी इन कंपनी का स्मार्टफोंस लेना पसंद करते हैं। तो इंडियन कंपनीज की बात की जाए तो इंडियन कंपनीज Micromax , intex, ऐसी ही ना जाने कई कंपनियां मार्केट में ना के बराबर ही देखने को मिलती है।और मिलती भी है तो इनके कीमत भी काफी ज्यादा होती है और इनमें उतने बेहतर फीचर्स भी देखने को नहीं मिलते हैं। आज इन कंपनियों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यह कंपनियां अपने स्मार्टफोन को जल्दी लॉन्च नहीं कर पाती हैं और टीवी पर अपने फोन के विज्ञापन करने के लिए इनके पास पैसा भी नहीं है सैमसंग एप्पल जैसी कंपनियों की बात करें तो इनकी कीमत काफी ज्यादा होने के कारण हम चाइनीस फोन लेना ही अपने लिए फायदेमंद समझते हैं। क्योंकि आज जो हमें चाइनीस स्मार्टफोंस की आदत लग गई है।दोस्तों देखा जाए तो एक समय सही भी लगता है। और लोग ले भी क्यों ना अगर कम दाम में ही बेहतरीन फीचर देखने को मिले तो। जिस कारण आज सारी दुनिया के लोग इन कंपनियों के स्मार्टफोंस के पीछे दौड़ती है। और हमें भी पूरा विश्वास है आपके हाथों में oppo, vivo ,realme , Xiaomi ,redmi,जैसी कंपनियों के ही स्मार्टफोन होंगे। क्यों दोस्तों सही कहा ना।
यह भी पढ़ें-आईपीएस इंटरव्यू लड़की से पूछा गया सवाल तुम्हारे दो गोल गोल क्या लटके हुए हैं। जवाब सुनकर सभी हुए हैरान।
Connect with Facebook pageलेकिन दोस्तों अब सवाल उठता है चाइना अपने फोन के साथ-साथ अपने एप्स को भी पूरी दुनिया में पॉपुलर करने में क्यों लगा है। क्योंकि आपको पता है कि चाइना के ऐप्स भी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस है। लेकिन खुद चाइना किसी दूसरे देश का स्मार्टफोन या किसी भी दूसरे देश के ऐप को नहीं चलाता है चाहे वह क्यों ना गूगल ,फेसबुक, व्हाट्सएप हो जो पूरी दुनिया इसका इस्तेमाल करती हो । दोस्तों अगर चाइना दूसरे देश के किसी भी स्मार्टफोन कंपनी के स्मार्टफोन का इस्तेमाल या किसी भी तरह के ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो जरूर ही कुछ ना कुछ लॉजिक होगा।
दोस्तों चीन करता है कि पहले देखता है लोगों को क्या चाहिए। कोई भी इंसान कम पैसे में ज्यादा फीचर और बढ़िया चीज ढूंढता है और फिर उसी की तरफ भागते हैं। इसी चीज को चाइना फॉलो करती है। यह स्मार्टफोन ,ऐप या किसी भी तरह का कोई सामान हो।क्योंकि चीन अच्छी तरीके से जानती है पूरी दुनिया कम पैसे में बढ़िया चीज खरीदना जानती है। इसीलिए तो चाइनीस कंपनियां कम पैसे में बेहतरीन से बेहतरीन फीचर वाले स्मार्टफोन लाती है। और बहुत ज्यादा मात्रा इस स्मार्टफोंस को बनाती है और हम सभी जानते हैं कि हम अगर किसी चीज को बहुत ज्यादा बनाते हैं तो उसकी लागत काफी कम हो जाती है।
जैसे मान लीजिए आप अपने घर में चार लोगों की दाल बना रहे हैं। और उसे बनाने का खर्चा आपको ₹15 से ₹20 की की आती है। और फिर मान लीजिए आपके घर में कोई दो या तीन आदमी आ जाते है। फिर आप क्या करेंगे आप उसी दाल में थोड़ी सी पानी मिला देंगे और आप उतने ही पैसे में आप 7 लोगों की दाल तैयार कर देंगे। इसी चीज को चीन फॉलो करता है।और किसी भी चीज को बहुत ज्यादा मात्रा में तैयार करता है और फिर पूरी दुनिया में अपने माल को export करता है। और अगर कोई प्रोडक्ट बहुत अच्छे से चल जाता है तो बाद में यह कंपनी उसकी कीमत बढ़ा देती है। जिससे कंपनियां काफी मुनाफा भी कमा लेती है। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि पहले दिवाली के डेकोरेशन के सारे समान जैसे लाइट्स, कैंडल्स और ऐसे ही कई सामान जो दिवाली के दिन में काम आती है पहले सभी भारतीय कंपनियां बनाती थी। लेकिन चीनी कंपनी दिवाली के डेकोरेशन के सभी प्रोडक्ट को आधे दाम पर लेकर आई। जिससे सभी लोगों ने इन कंपनियों से ही समान लेना पसंद किया। और हुआ दोस्तों की सभी भारतीय कंपनियां डूब गए और इन chiese कंपनियों के साथ merage हो गई। और बाद में जब उनके सामने कोई भी कंपटीशन नहीं था तो इन कंपनियो ने अपने प्रोडक्ट के प्राइस इंक्रीज करके काफी मुनाफा भी कमा लेती हैं । लेकिन दोस्तों हम बात कर रहे हैं स्मार्टफोन की।
यह भी पढ़ें-सुंदर पिचाई की 1 दिन की सैलरी से लेकर। तमिलनाडु की गलियों से गूगल कंपनी के ceo बनने तक का सफर।दोस्तों अगर आपने नोटिस किया होगा आपने देखा होगा जब यह पहले चाइनीस कंपनियां आई थी तो इनके स्मार्टफोन काफी सस्ते हुआ करते थे। लेकिन अब यह कंपनियां अपने प्राइस इंक्रीज कर रही है और इनके फोन काफी महंगे कर रही है। oppo, vivo,realme, OnePlus यह चारों कंपनियां एक ही है। खाली नाम ही अलग है। जो लोगों को पागल बनाने के लिए और अपनी मार्केटिंग बढ़ाने के लिए एक ही कंपनी को अलग-अलग कंपनी के नाम से बना दिया है।तो दोस्तों अब तक आप समझ गए होंगे चाइना इतने सस्ते स्मार्टफोन कैसे बना लेता है। अब हम आपसे पूछते क्या कोई इंडियन कंपनी चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी को टक्कर दे पाएगी या नहीं। जरा कमेंट करके बताइए।
यह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks