सलमान खान को हमेशा से ही उनके गुस्से के लिए भी जाना जाता है। सलमान खान का गुस्सा कई बार मीडिया पर भी फूट चुका है। हाल कुछ दिन पहले सलमान के गुस्से का शिकार उनके एक फैन को भी होना पड़ा।दरअसल हुआ यूं कि सलमान खान अवॉर्ड शो के दौरान अपने दोस्त और अपने परिवार से बात कर रहे थे। उसी समय उनका एक fan आया और अपना फोन दिखाने लगा। फैन का कहना था यह फोन कभी भी टूट नहीं सकता है। फैन की इस बात को सलमान खान ने इग्नोर waq lकर दिया और अपने दोस्तों से बात करने लगे। लेकिन फैन रुकने वाला नहीं था वह लगातार फोन की खासियत बताई जा रहा था। ऐसे में सलमान खान को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने फैन का फोन लेकर जमीन पर पटक दिया। वाकई फोन को कुछ भी नहीं हुआ। इस पर सलमान खान ने दोबारा से फोन को जमीन पर पटक दिया। जिसका कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया।
सलमान को यूं करता देख सभी लोग हैरान हो गए। और
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks