Chanakya niti in hindi// चाणक्य के अनुसार यह लोग कभी भी नहीं बनते हैं अमीर।
आज की इस पोस्ट में हम आपको चाणक्य द्वारा बताई गई ऐसी बातें बताएंगे जो बहुत कम व्यक्ति में पाए जाते हैं और केवल वही व्यक्ति अमीर बन सकता है। तो चलिए जानते हैं।
आचार्य चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति अपने आसपास सफाई नहीं रखते और गंदे वस्त्र पहनते हैं। इनके पास कभी भी लक्ष्मी नहीं ठहरती है। ऐसे लोगों को समाज में मान सम्मान भी नहीं मिलता है। जनक के कहते हैं जो व्यक्ति अपने दातों की सफाई नहीं करता उसके पास भी लक्ष्मी नहीं ठहरती है। जो लोग अपनी वाणी में मिठास नहीं रखते। दूसरों को बुरा भला बोलते हैं उनके पास भी लक्ष्मी नहीं रुकती है। ऐसे लोग गरीब हो जाते हैं। जो लोग आवश्यकताा से बहुत अधिक भोजन खाते हैं। जो लोग जल्दी नहीं उठते देर तक सोए रहते हैं उनके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती।चाणक्य के अनुसार जो लोग चोरी करके चल कपट करके गरीबों का पैसा मारते हैं उनके पास पैसा ज्यादा देर नहीं रुकता है। ऐसे लोग परेशानी में गिर जाते हैं और इनके सारा पैसा खत्म हो जाता है।fellow blog
यह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks