dark mode disadvantages in hindi//फोन में करते हैं डार्क मॉड का इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान। है आपकी आंखों का है सवाल।
Subscribe for latest updatesदोस्तो डार्क मॉड क्या होता है आपको पता ही है। आजकल तो आपको सभी मोबाइल phones में dark mode देखने को मिलता ही है।आज इसका इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि आपको अब एप्स में भी जैसे फेसबुक ,व्हाट्सएप, स्नैपचैट ,इंस्टाग्राम जैसे एप्स में भी dark mode देखने को मिलता है।हालांकि यह देखने में काफी अच्छा लगता है और साथ ही आपकी बैटरी को भी बचाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि dark mode आपकी आंखों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं dark mode आपके नाजुक आंखों के लिए हानिकारक क्यों है।
Dark mode को चालू करने पर हमारे स्मार्टफोन की डिस्प्ले डार्क कलर में या ब्लैक कलर में नजर आती है। जिस से कम रोशनी हमारी आंखों में जाती है और हम बिना थके ज्यादा देर तक अपने स्मार्टफोन को चला सकते हैं। और साथ dark mode में बैटरी भी कम लगती है। जिससे आपको फोन चार्ज करने की समस्या देखने को कम मिलती है। लेकिन जो dark mode दिन में इस्तेमाल आप करते हैं वह तो आपके लिए फायदेमंद है लेकिन रात के समय यही dark mode आपकी आंखों के लिए हानिकारक है।
यह भी पढ़ें-Lord Rama death//कैसे हुई भगवान श्रीराम की मौत।
जैसा कि आप सभी जानते हैं हम अगर लगातार अपने स्मार्टफोन पर लंबे समय तक dark mode का इस्तेमाल करते हैं तो हमारी आंखे उसे ही अडॉप्ट कर लेती हैं। और वाइट कलर के टेक्स्ट को पढ़ना ज्यादाा बेहत लगता है। लेकिन जब आप light mode में जाते है तो इसका असर आपके आंखों पर पड़ता है और देखने की शक्ति कमजोर होनेे लगती है।dark mode का ज्यादा इस्तेमाल आपकी आंखों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है । light mode से सीधा dark mode में जाने के कारण आपकी आंखें अचानक इस चेंज को adopt नहीं कर पाती है। कई सालों के रिसर्चच के बाद पता चला है dark mode इस्तेमाल करने वाले लोगों में कई तरह की बीमारियां देखनेे को मिल रही है जिसमें एक आंख या दोनों आंखों का शेप कुछ अजीब सा हो जाता है और ब्लड निकलने लगता है।डिस्प्ले ब्राइट होने पर हमारी आंखों का आईरस छोटा हो जाता है। जिस से कम लाइट हमारे आंखों में जाती है। और डार्क डिस्प्ले के साथ इसके उल्टा होता है हमारी आंखों का आईरस बड़ा हो जाता है और ज्यादा लाइट हमारी आंखों में जाती है। इससे हमारे आंख के फोकस पर भी फर्क पड़ता है।
यहां भी पढ़ें-सुंदर पिचाई की 1 दिन की सैलरी से लेकर। तमिलनाडु की गलियों से गूगल कंपनी के ceo बनने तक का सफर।
बचने के उपाय-
अगर आप नहीं चाहते dark mode से आपके आंखों को नुकसान हो जाए तो आपको थोड़े थोड़े समय बाद dark mode से bright mode में जाना चाहिए। अपनी मोबाइल की ब्राइटनेस को जितना हो सके उतना कम ही रखें। दिन के समय light mode का इस्तेमाल करना चाहिए और रात के समय dark mode का इस्तेमाल करना सही माना जाता है। तो आप इस तरह अपनी आंखों को dark mode से बचा सकते हैं। fellow blog
यह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks