Make money online//इन तरीकों से घर बैठे लोग कमाते हैं करोड़ों।
Subscribe for latest updatesपैसा आज के समय में ऐसी जरूरत है जो हर किसी इंसान को चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप घर बैठे बस एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से घर बैठे ही करोड़ों रुपए कमा सकते हैं । इससे भी बड़ी बात आपको ₹1 खर्च करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।मैं आपको यह भी बता दूं यह सभी तरीके बिल्कुल सही तरीके हैं जिससे लाखों लोग घर बैठे करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। सबसे पहले आप यह जान लीजिए जब भी ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने की बात होती है तो आप सबसे पहले गूगल ऐडसेंस का नाम आता है जिसके बारे में आपने सुना ही होगा मैं आपको बता दूं गूगल ऐडसेंस एक सर्विस है जो ऐड दिखाता है चाहे आपके पास किसी तरह का वेबसाइट हो या आपकी यूट्यूब वीडियोस हो। Google AdSense एड्स के बदले आपको पैसे देता है। अब बात करते हैं ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए।
यह भी पढ़ें-घर बैठे कोई भी स्टूडेंट इन 5 तरीकों से कमा सकता है करोड़ोंMake money online with YouTube videos
आज के समय में यूट्यूब घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बढ़िया जरिया है। जिसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना है। फिर आपको अपने आप से पूछना है आपको किस चीज में इंटरेस्ट है और आप किस चीज के बारे में वीडियोस में बता सकते हैं। जैसे कि अगर आपको टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है तो आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वीडियो को बनाइए। अगर आपको news, cooking, sports, जिस भी चीज में आपका इंटरेस्ट है। उस से रिलेटेड वीडियो बनाना शुरू कर दीजिए। फिर आपकी वीडियोस को जब लोग देखेंगे तो आपकी वीडियोस के ऊपर ads आएंगे जिसके बदले आपको पैसे दिए जाएंगे जितने ज्यादा लोग आपकी वीडियोस को देखेंगे उतना ही ज्यादा आपकी इनकम भी बढ़ेगी। मान लीजिए आपकी वीडियोस को 10 लाख लोगों ने देखा है और उनमें से एक लाख लोगों ने एड्स को देखा है। तो आपको एक लाख एड्स के पैसे दिए जाएंगे ।
यह भी पढ़ें-Blogging सीखे और घर बैठे लाखों कमाए।How to become a blogger with full informationMake online money with Blogging
यूट्यूब के बाद ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है। यह भी कुछ यूट्यूब वीडियोस की तरह ही होता है इसमें भी आपको अपने इंटरेस्ट के हिसाब से ब्लॉग पोस्ट को लिखना होता है। हालांकि आज ब्लॉगिंग इतनी आसान नहीं है और आपको बहुत ज्यादा कंपटीशन देखने को मिलता है जिस कारण आपको बहुत मेहनत लगन और धैर्य के साथ काम करना पड़ेगा।जिसके बाद आपको ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के साथ लिंक करना है।अपने blog को गूगल ऐडसेंस के साथ link करना होता है। जिसके बाद आपके ब्लॉग पोस्ट के ऊपर ऐड आने शुरू हो जाएंगे। और जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी इनकम होगी।
Affiliate marketing
यह भी पढ़ें-सुंदर पिचाई की 1 दिन की सैलरी से लेकर। तमिलनाडु की गलियों से गूगल कंपनी के ceo बनने तक का सफर।
अब मैं आपकोaffiliate marketing के बारे में बताता हूं। आप लोगों ने कभी नहीं तो कभी Flipkart और Amazon पर शॉपिंग तो की ही होगी। जिसमें आप फोन को खरीदते हैं या किसी भी तरह की अपनी जरूरत की चीज को खरीदते हैं । और कई बारी आपने इन प्रोडक्ट को शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसे खरीदने के लिए कहते हैं जी हां दोस्तों किसी चीज को प्रमोट करना ही affiliate marketing कहलाता है। अब सवाल उठता है आप इससे पैसे कैसे कमा पाएंगे , तो मान लीजिए आपने अमेजॉन से एक फोन खरीदा है और यही फोन आपका दोस्त भी खरीदना चाहता है तो आप उसे फोन का लिंग भेजेंगे। तो इससे होगा कि आपको 10 परसेंट, 15 परसेंट या 25 परसेंट पैसे आपको दिए जाएंगे। बस इसके लिए आपके पास affiliate मार्केटिंग अकाउंट होना चाहिए। और साथी कुछ followers भी होने चाहिए। वह चाहे आपके पास फेसबुक पर हो इंस्टाग्राम पर हो या यूट्यूब पर हो बस आपको लोगों को नई चीजों के बारे में बताना है कि आप इस चीज का इस्तेमाल इतने दिनों से कर रहे हैं और यह चीज इतनी अच्छी है ताकि लोग आपके लिंग से चीज को खरीदें। और आप अच्छा खासा इनकम कर सकें। Fellow blogयह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks