Mithun Chakravarti son //बाप से भी ज्यादा खतरनाक है बेटे।
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को आज कौन नहीं जानता है। जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगोंं को अपनाा दीवाना बना लिया था।लेकिन क्या आप उनके परिवार के बारे मेंं जानते है। आज की इस पोस्ट में हम आपको हम आपको मिथुन चक्रवर्ती केे बेटे के बारे बताने वाले हैं। मिथुन चक्रवर्ती के बेटे उन से भी ज्यादा हैंडसम है। कई लोग आज भी इन्हेंं डिस्को डांसर के नाम सेे जानत हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने शादी 1979 में योगिता बाली से की थी। जिसके बाद उनके घर पर 3 बच्चों ने जन्म लिया जो तीनों लड़के थे। मिथुन चक्रवर्ती के लड़कों का नाम महाअक्षय चक्रवर्ती,नमाशी चक्रवर्ती,ऊष्मे चक्रवर्ती है।दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं मिथुन चक्रवर्ती के सबसे बड़े बेटे का नाम महाअक्षय चक्रवर्ती है। और बॉलीवुड में भी अपना कदम रखा था। कई हिट फिल्में भी की लेकिन अपने पिता की तरह हिट नहीं हो पाए।
यह भी पढ़ें-आईपीएस इंटरव्यू लड़की से पूछा गया सवाल तुम्हारे दो गोल गोल क्या लटके हुए हैं। जवाब सुनकर सभी हुए हैरान।दूसरे बेटे की बात की जाए तो दूसरे बेटे का नाम नमाशी चक्रवर्ती है। जो फिल्म अंधा , बधाई हो जैसी फिल्मों में काम करके बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। लेकिन दर्शकों ने उनके रोल को खास पसंद नहीं किया। और इनका स्ट्रगल जारी है। और आगे भी नमाशी बॉलीवुड में ही काम करना चाहते हैं।
और अगर बात मिथुन चक्रवर्ती के तीसरे बेटे ऊष्मे को किसी भी बॉलीवुड फिल्म में देखाा नहीं गया है। क्योंकि यह एक्टर नहीं डायरेक्टर बननाा चाहता है। और फिलहाल असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्मोंं में काम करतेेे हुए नजर आते हैै।fellow blogयह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks