Paytm update news//गूगल प्ले स्टोर से हटा पेटीएम अब लोगों के पैसों का क्या होगा।
Subscribe for latest updatesअभी ताजा खबर निकल कर आ रही है गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम को निकाल दिया गया है। हालांकि पेटीएम के सभी appको नहीं हटाया गया है आपको अभी गूगल प्ले स्टोर पर Paytm business, Paytm Mall, Paytm money जैसे पेटीएम के दूसरे app गूगल प्ले स्टोर पर अभी भी देखने को मिल जाएंगे लेकिन इसके मेन एप पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। गूगल ने इसके पीछे का कारण कमेंट्री गाइडलाइंस का उल्लंघन बताया है। गूगल का कहना है हम ऐसे किसी भी app को प्रमोट नहीं करते जो मनी प्राइस , कैश प्राइस या पेड टूर्नामेंट में पैसा जिताने का वादा करता हो हम इस तरह के किसी भी app को प्रमोट नहीं करेंगे।
गूगल के बयान के बाद पेटीएम ने भी करारा जवाब दिया है। पेटीएम एप डाउनलोड करने के लिए या अपडेट करने केे लिए अस्थाई रूप से पेटीएम गूगल प्लेेेेे स्टोर पर मौजूद नहीं हैं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है जल्दी गूगल प्ले स्टोर पर पेटीएम आ जाएगा। जिनके पास पेटीएम एप पहले से ही डाउनलोड है आम दिनों की तरह अभी भी चला सकते हैं। लोगों को अपने पैसों की चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अभी कुुुछ दिन पहले mpl को भी गूगल प्लेेेे स्टोर से हटा दिया गया था।
fellow blogयह भी पढ़ें-
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks