Why do we eat curd and sugar before exam /किसी भी काम से पहले दही क्यों खाया जाता है।
Subscribe for latest updatesBenefits of curd and sugar in hindi
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं किसी भी काम से पहले दही और चीनी ही क्यों खाया जाता है। क्या दही और चीनी में कोई जादू है। जिससे आप दुनिया को जीत सकते हैं । एग्जाम के लिए जा रहे हो या जॉब के इंटरव्यू के लिए आपके घरवाले आपको दही और चीनी जरूर खिलाते होंगे। और अब आप भी समझ गए होंगे अगर अब एग्जाम के लिए जा रहे हो तो आप दही नहीं खाएंगे तो आपका एग्जाम बढ़िया नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं किसी भी काम से पहले दही और चीनी ही क्यों खिलाया जाता है।
यह भी पढ़ें-आईपीएस इंटरव्यू लड़की से पूछा गया सवाल तुम्हारे दो गोल गोल क्या लटके हुए हैं। जवाब सुनकर सभी हुए हैरान।
What is the right time to eating curd
दोस्तों कहा जाता है किसी भी कार्य करने से पहले मुंह मीठा करना चाहिए। कोई मिठाई या दही शक्कर खाकर ही किसी काम की शुरुआत करनी चाहिए। यह परंपरा हमारे समाज में काफी समय से चलती आ रही है आज भी लोग किसी भी काम को करने सेे पहले दही शक्कर खाते हैं। और अगर हिंदू धर्म की मानें तो दही पांच अमृतो में से एक माना है जाता है। अगर हमारा मन किसी कारण परेशान हैै तो अगर आप दही खा लेते हैं तो आपका मन प्रसन्न हो जाताा है। दही खाने के बाद हम किसी भी काम को अच्छे से कर सकते हैं। दही खाकर घर से बाहर निकलने के कारण हमारे मन के सभी नर आत्मक विचार खत्म हो जाते हैं।
When did the tradition of eating yogurt and sugar begin
लेकिन अब मैं आपको बताता हूं इसकी शुरुआत कब से और क्यों की गई। जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते है पुराने समय में लोग कड़ी धूप में एक जगह से दूसरी जगह जाया करते थे। और यह सफर काफी लंबा हुआ करता था । दही आपको क्या देता है दही आपको कूल करता है और मीठा खाने से रक्त संचार बढ़ जाता है। इसी कारण किसी भी काम को करने से पहले दही और चीनी खाने की शुरुआत की गई। दही और चीनी खाने के बाद कोई भी आदमी कूल हो जाता है । जिस कारण वह अगर इंटरव्यू देने जा रहा हो तो उसका मन फ्रेश रहता है।इंटरव्यू देने में उसको कोई परेशानी भी नहीं आती है। दही से आपको एनर्जी भी मिलती है । तो अब आप समझ ही गए होंगे किसी भी काम से पहले दही और चीनी ही क्यों खाया जाता है। पोस्ट पसंद आई है तो आगे भी ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।Fellow blog
यह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks