child eating mitti// children eating soil//बच्चे मिट्टी क्यों खाते हैं जानिए इसके पीछे के वजह को।
बच्चों में मिट्टी खाने का सबसे बड़ा कारण खुराक की कमी को माना जाता है। जिस कारण बच्चों में खून की कमी भी होती है। क्योंकि बच्चों की खुराक में सिर्फ दूध ही होता है। बच्चों की खुराक में दाल ,सब्जी, अनाज की कमी होने के कारण यह दिक्कत देखने को मिलती है। चौक और मिट्टी खाने वाले बच्चे 1 से 7 साल के बीच में होते हैं। अगर आपके बच्चे की भी चौक मिट्टी खाने की आदत नहीं छूट रही है तो बच्चे की खुराक में कुछ खास खुराक की कमी है इसलिए अपने बच्चे की ज्यादा से ज्यादा खानपान पर ध्यान दें।
यह भी पढ़े-प्रियंका चोपड़ा ने बताया अपनी सुहागरात की कहानी पहली रात में तोड़ दी सील। Nick अमेरिकन स्टाइल में लेता है।
Child eating mud treatment in hindi
अगर किसी बच्चे मिट्टी या चौक खाने की आदत पड़ जाए तो उसे मारना या डांटना सही नहीं होता है। बल्कि उसे प्यार से समझाना ही ज्यादा बेहतर होता है। चौक या मिट्टी छुड़वाने के लिए बच्चे को डॉक्टर के पास जरूर ले जाएं । डॉक्टर से बच्चे की डाइट की जानकारी ले और उसे कंप्लीट डाइट दे। और हर रोज बच्चे को शहद के साथ एक केला जरूर खिलाएं। कुछ दिनों के अंदर ही बच्चों में यह परेशानी देखने को नहीं मिलेगी।
fellow blog
यह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks