iPhone 12 price //iphone 12 update news//पिछले साल से कई गुना ज्यादा होगी आईफोन 12 की कीमत । निकल कर आई बड़ी कारण।
Subscribe for latest updates
आईफोन 12 जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है। कीमत को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे आईफोन 12 की शुरुआती कीमत कितनी हो सकती है। इन स्मार्टफोन के लांच होने से पहले ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन रिपोर्ट के जरिए सामने तो आ ही गए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 12 की कीमत का अंदाजा भी लगाया जा सकता है।तो दोस्तों इस रिपोर्ट की माने तो आईफोन 12 आईफोन इलेवन की कीमत के आसपास ही होने वाला है। आईफोन 12 5जी सर्विस को भी सपोर्ट करने वाला है। कीमत इतनी ज्यादा क्यों होगी।। आपको यह भी बता दें कि हाल कुछ दिन पहले जारी रिपोर्ट में बताया गया था आईफोन 12 की कीमत 699 से 749 डॉलर के बीच होने वाली है । यानी 51527 से 55149 हजार भारतीय रुपीस में हो सकते हैं। तो वही आईफोन 12 मैक्स की बात की जाए तो इसकी कीमत 699 से 749 अमेरिकन डॉलर के बराबर होने वाली है। वही आईफोन प्रो और प्रो मैक्स की कीमत 1000( 73610) से 1100 (80710)अमेरिकन डॉलर तक हो सकती है।fellow blog
यह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks