Airtel vs jio competition//who is better
Subscribe for latest updatesइन दिनों जिओ को जोरदार झटका लगा है दरअसल हुआ यूं कि इस बार जिओ के ग्राहकों में बढ़ोतरी होने की जगह पर ग्राहकों में कमी देखने को मिली है। और सभी ग्राहक एयरटेल में जुड़े हैं जिसका अब एयरटेल नंबर वन बन गया है।देखते-देखते जिओ के लिए यह एक बड़ी समस्या बन चुका है क्योंकि अब जिओ को जोरदार टक्कर एयरटेल से मिल रहा है। एयरटेल के एक्टिव यूजर्स संख्या 80 लाख यूजर्स की बढ़ोतरी हुई है और इसके उलट जिओ के एक्टिव यूजर्स की संख्या 50 लाख घटी । तो वही वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की संख्या मैं 30 लाख यूजर की कमी देखने को मिली। देश में कुल एक्टिव यूजर्स की संख्या 95.8 करोड़ है। यूजर्स की कमी होना जिओ के लिए एक जोरदार झटका है। पिछले कुछ महीने पहले जियो के यूजर संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन अब घाटा होना शुरू हो गया। जीयो के एक्टिव यूजर्स की संख्या 32.7 करोड़ थी जो अब 31.2 करोड़ हो गई है तो वही एयरटेल के यूजर्स की संख्या 31.7 करोड़ से 33 करोड़ हो गई है। तो वही वोडाफोन आइडिया के एक्टिव यूजर्स की संख्या 27.8 करोड़ से 26.1 करोड़ हो गई है। अब इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एयरटेल अब हमारे देश की नंबर वन कंपनी बन चुकी है। जबकि दूसरे नंबर पर रिलायंस जिओ का नाम आता है और तीसरे नंबर पर वोडाफोन और आइडिया का नाम आता है। बेकार नेटवर्क स्पीड कमजोर नेटवर्क अरे बहुत ही घटिया सर्विस के कारण वोडाफोन आइडिया टीवी शोस की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है अगर लगातार चलता रहा तो यह कंपनी जल्द ही बर्बाद हो जाएगी सही है जब कंपनी सर्विस नहीं सही दे सकती तो नाम का क्यों चला रही है। लेकिन कमाई के मामले में अभी भी जिओ नंबर वन पर है।
fellow blog
यह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks