ऐसे आविष्कार जो गलती से हुए//दुनिया को बदल देने वाले अविष्कार।
नमस्कार दोस्तों कोई भी अविष्कार आसानी से और तुरंत नहीं होते हैं। किसी भी आविष्कार को करने के लिए वैज्ञानिकों की सालों की मेहनत लगती है। ना जाने कितने बार उनका अविष्कार फेल हो जाता है और फिर जाकर एक अविष्कार होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में कुछ ऐसे अविष्कार भी हुए हैं जो गलती से हुए हैं।अगर यह आज ना हुए होते तो शायद हमारी जिंदगी इतनी आसान ना होती। चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ आविष्कार के बारे में बताते ।शायद ही कोई आदमी होगा जिसने इसका नाम ना सुना होगा या इसे पिया ना हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका अविष्कार गलती से हुआ था। दरअसल सिर दर्द की दवाई बनाने के लिए कोला नट और कोला की पत्तियां और फिर कार्बोनेटेड वॉटर में से मिला दिया। जब टेस्ट किया तो इसका टेस्ट कोको कोला की तरह आया। कोला के कारण इसका नाम कोको काला रख दिया गया।इस तरह 1 सिर दर्द की दवा मशहूर कोल्ड ड्रिंक में बदल गई। और पूरी दुनिया पर छा गई।
Lord Rama death//कैसे हुई भगवान श्रीराम की मौत।माइक्रोवेव का अविष्कार (पर्सी स्पेंसर )Percy Spencer ने गलती से किया था। वह रिसर्च कर रहे थे। जिसके लिए उन्होंने कई मशीनों को बनाया। और फिर उन्होंने अपने जीवन में से कैंडी निकालकर उस मशीन में डाल दिया फिर उन्होंने देखा उनकी कैंडी पिघलने लगी । इसे देखकर वह हैरान हो गया फिर उन्होंने उस मशीन में पॉपकॉर्न के कुछ दाने रखें जो फूटने लगे। इस प्रकार माइक्रोवेव का अविष्कार हुआ।
3-who invanted who patato chips
1853 में George Crum नामक एक chief अपने कस्टमर के लिए फ्रेंच फ्राइस बना रहा था। तो उसके कस्टमर ने कहा फ्रेंच फ्राइस थोड़ी पतली और कुरकुरी होनी चाहिए। फिर कुछ इस प्रकार फ्रेंच फ्राइस का अविष्कार हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks