Chinese apps ban in india //करता Chinese smartphones phones बैन हो सकते हैं भारत में।
Subscribe for latest updates भारत ने चीन के ऐप्स को ban करके चीन की लगभग कमर तोड़ दी है। यह सभी ऐप्स भारत में काफी लोकप्रिय थे जिससे यह एप्स काफी पैसा कमा रही थी और उसके साथ इंडियन यूजर्स का डाटा दूसरे देश के server पर भेज रही थी। जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता था । जिसे देख कर apps को बैन कर दिया गया है।लेकिन अब सवाल उठता है जो हमारे हाथ में और आपके हाथ में चाइनीस स्मार्टफोन है क्या इसे भी बैन किया जा सकता है।
क्या आप जानते हैं इंडियन स्मार्टफोन मार्केट 2 लाख करोड़ की है। और लगभग 70 परसेंट मार्केट पर कब्जा चाइनीस स्मार्टफोन कंपनियों का है। यानी कि इंडिया में बिकने वाले 1000 फोन में से 700 से ज्यादा फोन चाइनीस कंपनियों के होते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा फोन Xiaomi 30% सबसे ज्यादा फोन बेचती है और दूसरे नंबर पर vivo और तीसरे नंबर पर सैमसंग कंपनी का नाम आता है। हर घर की शान चाइनीस स्मार्टफोन को क्या बैन किया जा सकता है इसका जवाब देना तो अभी मुश्किल है। लेकिन अगर एक्सपोर्ट की माने तो अगर चाइना अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है और आगे भी ऐसी हरकत करता है तो सरकार चाइनीस स्मार्टफोन को भी बंद कर सकती हैं। अभी तो आपको चाइनीस स्मार्टफोन मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। लेकिन यह डिपेंड करता है चीन और भारत का रिश्ता कैसा रहता है।fellow blog
यह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks