Ravi Kishan news //जया बच्चन के ब्यान पर रवि किशन ने दिया मुंह तोड़ जवाब।
रवि किशन ने संसद में जब ड्रग का मामला उठाया तो जया बच्चन ने उन पर निशाना साधते हुए कह दिया जिस इंडस्ट्री में काम किया उस इंडस्ट्री को बदनाम कर रहे हैं। जिस थाली मेंं खाया उसी थाली में छेद कर रहे हैं। जया बच्चन के बयान पर रवि किशन का मुंहतोड़ जवाब।यह भी पढ़ें-Lord Rama death//कैसे हुई भगवान श्रीराम की मौत।
रविशंकर ने कहा जया बच्चन हमारे सीनियर है और जब उन्होंने हमें कहा तो बहुत दुख हुआ। हमें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी जया बच्चन ऐसा कहेंगे। रवि किशन ने कहा उन्हें लगा शायद जया बच्चन उनका समर्थ करेगी क्योंकि मैं युवाओं के बारे में बोल रहा था जो इंडस्ट्री में ड्रग्स ले रहे हैं फैशन समझ कर ले रहे हैं। मैं बस इतना ही चाहता था किसी तरह से इसे रोक दूं ताकि मेरे बच्चे आगे जाकर या जया के परिवार के बच्चे या देश का कोई भी बच्चा ड्रग्स का इस्तेमाल ना करें। और ड्रग्स को रोकने के लिए संसद में बात कही थी।और हमें पूरा विश्वास था जया बच्चन हमारा समर्थन करेंगे लेकिन हुआ इसके उलट उन्होंने हमारे ऊपर निशाना साधते हुए कहा जिस थाली में खाते हो उसी थाली में छेद करते हो। रवि किशन ने ये भी कहा मेरा कहना यह नहीं था कि पूरी इंडस्ट्री ड्रग्स देती है कुछ चुनिंदा लोग हैं जो इंडस्ट्री को बदनाम कर रहे हैं । बस मैं उससे इंडस्ट्री को बचाने की कोशिश कर रहा था।fellow blog
यह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks