हस्तमैथुन को कैसे छोड़े/चाहते हो तो गीता में लिख इन बातों को याद करो 2 मिनट में छूट जाएगी लत।
हिलाना कैसे बंद करें।
हस्तमैथुन आज के समाज के लिए आज के युवाओं में सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। जिसका शिकार आज लगभग हर युवा हो चुका है।क्योंकि आज के समाज में फिल्मों और मोबाइल में भरी हुए गंदी चीजों के कारण आज का युवा अपने आप पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा है।ऐसा कौनसा युवा नहीं होगा जो हस्तमैथुन करने के बाद पछताता नहीं होगा पहले शेर की तरह फिर बाद में बिल्ली की तरह। बस मोबाइल खोला कोई हॉट चीज सेक्सी लड़की देखी तो बस आपका खड़ा होने लगेगा। फिर आप अपना ब्राउज़र ओपन करोगे वीडियो लगाओगे चादर ओढ़ कर चालू हो जाओगे। और जो आप नहीं करना चाहते हैं फिर वह कर देते हैं लेकिन कोई बात नहीं आराम से बैठ कर दो मिनट तक इस पोस्ट को पढ़ लो इस पोस्ट में बताए गए टिप्स को अगर आप फॉलो कर लेते हो तो गारंटी देता हूं आप की यह आदत हमेशा के लिए छूट जाएगी।Hastmaithun ke Labh Hani
सबसे पहले पहले हम यह जानते हैं क्या हस्तमैथुन करना बढ़िया होता है या नहीं और इसके फायदे जानते हैं।जी हां हस्तमैथुन करना बढ़िया होता है। अब आप सोच रहे होंगे बढ़िया होता है तो क्या दिक्कत है लेकिन मैं आपको बता दूं यह जितना आपके लिए अच्छा है उससे कई गुना ज्यादा आपके शरीर के लिए हानिकारक भी है। जैसा खाना हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। सेक्स भी हमारे शरीर के लिए उतना ही जरूरी है।मान लीजिए आप दो-तीन दिन तक खाना नहीं खाएंगे तो आपके साथ क्या होगा आपका शरीर कमजोरी महसूस करेगी और आपके शरीर में ताकत नहीं बचेगा। अमेरिका में हुई स्टडी के मुताबिक हस्तमैथुन करना बेहतर होता है। और यह नेचुरल सेक्स टेंशन को कम करने का सबसे हेल्दी उपाय है।
हस्तमैथुन से सेक्सुअल कमजोरी होना यह पूरी तरह से अफवाह है। और यहां तक कि कुत्ते बिल्ली बंदर भी हस्तमैथुन करते हैं। हस्तमैथुन करने के बाद अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है। हस्तमैथुन करने के बाद आपका मन शांत हो जाता है और मानसिक शांति मिलती है।लेकिन दोस्तों कहते नहीं है कि किसी भी चीज को ज्यादा करो तो उसके नुकसान भी होते हैं उसी तरह हस्तमैथुन के भी बहुत सारे नुकसान है।लेकिन अगर आप हफ्ते में एक से दो बार हस्तमैथुन कर रहे हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है लेकिन कई लोग होते हैं जो 1 दिन के अंदर 4 से 5 बार करते हैं जिसके कारण उनका शरीर पूरी तरह से कमजोर पड़ जाता है ।उनका किसी भी काम में मन नहीं लगता है ना उनकी बॉडी बन पाती आपने देखा होगा जो दिन भर में एक से तीन बार करते हैं उनकी पूरी बॉडी पूरी तरह से सुस्त पड़ी होती है उनका बॉडी पूरा कमजोर होता है और उनका किसी भी काम में मन नहीं लगता है।। फिर उसके बाद उसे महसूस होता है थोड़े समय तो मजा आया लेकिन अब मुझे अफसोस हो रहा है।लेकिन कोई बात नहीं हमने आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं। जिससे आप अपनी इस आदत को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। हफ्ते में आप एक दो बार भी हस्तमैथुन नहीं करेंगे।दोस्तों पूरी तरह से आपकी यह लत खत्म हो जाएगी। क्योंकि वीर्य किसी भी पुरुष का अनमोल गहना होता है।यही वह चीज है जो आपके शरीर को ताकतवर बना सकता है आपके दिमाग को स्ट्रांग कर सकता है आपकी याददाश्त को मजबूत कर सकता है। और आपको बता दूं कि कम से कम 45 दिन के अंदर 800 मिलीलीटर से 20 मिली लीटर वीर्य आपका शरीर बनाता है।और यही वह चीज है जो आपके शरीर को फुर्तीला और ताकतवर बनाती है और आप किसी भी काम में बिना बिना थके लगातार करते रहते हैं लेकिन अगर आपके शरीर का वीर्य ही नहीं रहेगा तो आपका मन किसी भी काम को नहीं कर पाओगे और आप थके थके महसूस करेंगे। यहां पर मैं आपको बता दूं एक बार हिलाने पर 15 मिलीलीटर वीर्य निकलता है। फिर आपने खुद ही समझ सकते हैं कुछ सेकंड ओके मजे के लिए आप की 45 दिनों की मेहनत सिर्फ कुछ सेकेंड के मजे में चली जाती है।
Kya virya nikalne se kamjori Aati hai
कैसे आपको अपने आप में चेंज लाना है कैसे आपको अपनी हस्तमैथुन की लत को छोड़ना है मैं आपको बता दूं आपके हस्तमैथुन की लत का सबसे बड़ा कारण आपका मोबाइल है सबसे पहले आप अपने गूगल अकाउंट में जाकर अपने सर्च सेटिंग में जाकर अश्लील वीडियो को बंद करें । अगर आपको यह सेटिंग नहीं पता है तो मैं आपको दूसरी पोस्ट शो कर देता हूं जिसे पढ़कर आप बड़ी आसानी से इस सेटिंग को चालू करदेंगे ।
तो आपकी आपके ब्राउज़र या गूगल पर जब भी पोर्न वीडियो या अश्लील वीडियो या सेक्सी वीडियो या किसी प्रकार की इस तरह की वीडियो को कभी भी सर्च करेंगे तो इस तरह के वीडियो कभी भी आपको देखने को नहीं मिलेगी जिससे आप काफी हद तक हस्तमैथुन करने की लत पर लगाम लगा सकते हैं या मैं कहूं कि आप कुछ समय तक अपने आप पर कंट्रोल कर सकते हैं।और
एक और जरूरी बात इंस्टाग्राम आप तो जरूर चलाते होंगे तो ज्यादा से ज्यादा हो सके तो जो बिकिनी मॉडल होते हैं सेक्सी मॉडल होती है उन्हें फॉलो ना करें क्योंकि आपके पेज पर सेक्सी मॉडल आएगी सेक्सी फोटो आएगी तो आपका खड़ा हो जाएगा तो आप अपने आप पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।एक ही उपाय है आप जितना हो सके उतना ही बिकनी मॉडल को फॉलो ना करें और ना किसी सेक्सी लड़की को फॉलो ना करें।जिससे आप काफी हद तक अपनी हस्तमैथुन करने की लत को छोड़ सकते हैं आपकी मर्जी आप फॉलो करें चाहे ना करें हमारा तो बस बताना काम है।अगले पॉइंट पर मैं आपको बताता हूं।
दूसरा एक्सरसाइज जी हां सेहत बहुत जरूरी है आपको एक घंटा तो अपनी सेहत को जरूर देना आपको एक टाइम टेबल बना लेना लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं जो कभी भी करने पड़ सकते हैं लेकिन आपको हर रोज कम से कम अपने लिए एक घंटा जरुर निकालना है पर आपको हर रोज 1 घंटे एक्सरसाइज जरुर करना क्योंकि आपको फिट रहना है और जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं तो आप को स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है जिसके लिए आपको एक्सरसाइज करना होगा। लेकिन आपका माइंड जो इन गलत बातों में बैठा हुआ है इन बातों से निकलकर अब पॉजिटिव में आना शुरू हो जाएगा।अगर आप एक स्टूडेंट हो तो अपनी पढ़ाई पर ध्यान दीजिए अपने goal पर ध्यान दीजिए आपको डॉक्टर बनना है आपको इंजीनियर बनना है आपको जो कुछ भी बनना है अपनी goal पर ध्यान दें और फिर आपको मेहनत और लगन के साथ अपने goal पर ध्यान देना और मेहनत करना जिसके बाद तो आपको पक्का है आपके हस्तमैथुन करने की लत छूट जाएगी । सबसे ज्यादा जरूरी निकम्में दोस्तों जो हमेशा इस तरह की सेक्सी बातें और आपको बेकार से बातें सुनाता हूं और बेकार से बातें करता हो उनसे दूर रहिए। आप अपने गोल पर सिर्फ ध्यान दें। तो आप मोटिवेट रहेंगे आपके मन में इस तरह के विचार कभी नहीं आएंगे।खैर मैं आपको बस इतना ही कहना चाहूंगा कि हस्तमैथुन की लत अगर आप कुछ सेकेंड के मजे के लिए अपनी 45 दिनों की मेहनत को बर्बाद जाने देना चाहते हैं तो मेरा कुछ नहीं जाता आप कर सकते हैं । अगर पोस्ट पसंद आई है तो फॉलो कर दो।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks