Ips questions in hindi//आईपीएस के दौरान पूछे गए सबसे कॉमन सवाल।
किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देना बहुत जरूरी है। लेकिन आईपीएस का इंटरव्यू बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। कई कई बार ट्रिकी सवाल भी पूछ लिए जाते हैं जिसे सुनकर इंटरव्यू देने आया कैंडिडेट चकरा जाता है।अक्सर ऐसे सवाल किए जाते हैं जिससे कैंडिडेट भड़क जाए। लेकिन उनका मकसद मानसिक स्थिति को परखना होता है किसी भी मुश्किल स्थिति में आप किस तरह वहां की स्थिति को हैंडल कर पाते हैं। चलिए जानते हैं आईपीएस इंटरव्यू दौरान पूछे गए कुछ सवाल।
Subscribe for latest updates
एक बारी आईपीएस के इंटरव्यू के दौरान एक कैंडिडेट से पूछा गया here और there क्या फर्क होता है। इस सवाल को सुनने के बाद कई कैंडिडेट सोच में पड़ जाएंगे। और कुछ लोग इसका हिंदी बताने लग जाएंगे । लेकिन देखा जाए तो यह सवाल काफी ज्यादा आसान है। मैं आपको दूं इंटरव्यू देने आए कैंडिडेट ने इस सवाल का जवाब अपनी सूझबूझ से बिल्कुल सही दिया था। कैंडिडेट ने जवाब दिया here और there में सिर्फ t का फर्क होता है। यहां पर आप देख सकते यहां पर पूछा गया है here और there मे क्या फर्क होता है कि Here और there का मीनिंग नहीं पूछा गया है और ना ही यह पूछा गया है कि इसके मीनिंग में क्या फर्क होता है बल्कि पूछा गया है here और there में क्या फर्क होता है।
Tricky questions in hindi
2-आईपीएस का इंटरव्यू में पूछा गया अगर आपको तीन कमरों में भेजा जाए तो आप कौन से कमरे में जाना पसंद करोगे। और तीन ऑप्शन दिए गए थे एक कमरे में आग लगी हुई है। दूसरे कमरे में जहां पांच हत्यारे बंदूक के साथ तैयार है। तीसरा कमरा जहां एक शेर पिछले 1 महीने से बिना कुछ खाए पिए रह रहा है। इस सवाल को सुनकर काफी कैंडिडेट का दिमाग हिल जाएगा। लेकिन देखा जाए तो यह प्रश्न भी काफी आसान है बस आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करना है। और इसका सही जवाब होगा तीसरा कमरा होगा जहां पर 1 महीने से भूखा शेर है। लेकिन अब सवाल उठता है हमने तीसरा कमरा ही क्यों चुना आपके मन में यह सवाल जरूर होगा। क्योंकि तीसरा कमरा सबसे सुरक्षित है।क्योंकि शेर कुछ खाए पिए बिना दो हफ्तों से ज्यादा नहीं रह सकता और यहां पर 1 महीने की बात की गई है यानी कि शेरअगर इस कमरे में था भी तो शेर अभी तक मर चुका होगा।
यह भी पढ़ें-आईपीएस इंटरव्यू लड़की से पूछा गया सवाल तुम्हारे दो गोल गोल क्या लटके हुए हैं। जवाब सुनकर सभी हुए हैरान।
3-आईपीएस के परीक्षा में पूछा गया अगर z के 8 लड़के हैं। और उनकी एक एक बहन है । तो z के कुल कितने बच्चे हुए। इस सवाल को देखा जाए तो काफी कैंडिडेट होंगे जो इस सवाल को सुनकर गलत जवाब दे देंगे।लेकिन मैं आपको बता दूं अगर अपने सवाल को एक बार और देखेंगे तो आपको खुद ही इस प्रश्न का जवाब मिल जाएगा। इसका जवाब है z के कुल 9 बच्चे हैं। क्योंकि 8 लड़के हैं और उनकी एक एक बहन है तो कुल मिलाकर 9 बच्चे हुए।
Ips questions and answers in hindi
4-एक सवाल यह पूछा गया एक बच्चा लाहौर में पैदा हुआ लेकिन फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं है ऐसा क्यों। इस सवाल को भी सुनकर कई कैंडिडेट घबरा जाते हैं और इसका जवाब नहीं दे पाते हैं। यह काफी हार्ड क्वेश्चन है लेकिन देखा जाए तो यह काफी आसान सा प्रशन है। उसका सही जवाब होगा वह बच्चा 1947 से पहले पैदा हुआ होगा। और हम सभी जानते हैं उस समय पाकिस्तान नाम की कोई चीज ही नहीं थी। जब यह बच्चा लाहौर में पैदा हुआ तो पाकिस्तानी नहीं हुआ करता था।
यह भी पढ़ें-अगर अमीर बनना है तो रात होने से पहले इन काम को कर लिया करो गीता में लिखी है बड़ी बात।
5-एक सवाल पूछा गया इंग्लिश का ऐसा कौन सा बर्थडे जो हमेशा रॉन्ग ही पढ़ा जाता है। इस सवाल को भी सुनकर कैंडिडेट सोच में पड़ जाते हैं। तो इसका सही जवाब होगा wrong इंग्लिश का ऐसा वर्ड है जो हमेशा रॉन्ग ही पड़ जाते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks