Best phones under 10 thousand//₹10000 में सबसे बेहतरीन smartphones फोन।
दोस्तो आज इस पोस्ट हम आपको 10 हजार के बजट में तीन सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले। अगर आप इस समय 10 हजार रुपए के बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन की खोज में है तो सबसे बेहतरीन फोन के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए जानते कौन से हैं यह फोन जिन्हें आपको जरूर खरीद लेना चाहिए अगर आप फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो।
यह भी पढ़ें -घर बैठे सीख लो ब्लॉगिंग और कमाओ घर बैठे एक करोड़ से भी ज्यादा।आप को इस फोन में Snapdragon 665 का processes मिलता है जिससे आपके फोन को काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस मिल जाती है। जिससे आपको अपने फोन को चलाते समय किसी भी तरह की परेशानी देखने को नहीं मिलेगी। और साथ ही पब्जी जैसे गेम को चलाना काफी आसान है। इसके साथ ही आपको फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। जो काफी अच्छी बात है इस फोन में आप को 5000 हजार mah की बैटरी भी मिल जाती है। जिससे आप इस फोन को पूरे दिन पूरा मजे लेकर इस्तेमाल कर सकता है। पूरा दिन गेम खेलिए चाहे पुरा दिन वीडियो देखिए आपकी बैटरी पूरा दिन से ज्यादा चलेगा। लेकिन थोड़ी छोटी सी परेशानी इसमें आपको फास्ट चार्जिंग देखने को नहीं मिलती है इसमे आपको10 w की चार्जिंग देखने को मिलती है जो इस बजट में मेरे हिसाब से आपके लिए सबसे बेहतर फोन होने वाला है। कैमरे की बात करो जाए तो quard कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है।12mp main camera, 8mp wide angle,2 mp deapt sensor,2mp micro shot और साथ ही 8 mp का selfie camera भी देखने को मिलता है।यह फोन देखने में काफी सुंदर है। इस फोन में आपको माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी मिलता है जिससे आप अपने इस डिवाइस में मेमोरी कार्ड में डाल सकते हैं। 10000 के बजट में ही आपको इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है। देखा जाए तो यह फोन आपको सबसे बेहतर फोन देखने मिलेगा जहां आपको 4GB ram 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन 9999 रुपए में देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें-आईफोन क्या होता है लोग इसके पीछे पागल क्यों होते हैं। क्या है आईफोन की खासियत।
दूसरे नंबर पर विवो का एक बेहतरीन फोन आता है।vivo U10
इस में आपको Snapdragon 665 का processes देखने को मिलता है। जिससे आपको फोन में काफी अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। पब्जी जैसे गेम्स को चलाने में आपको कोई प्रॉब्लम नहीं मिलेगी।6.35 इंच का डिस्प्ले है जो एचडी प्लस डिस्पले है फुल एचडी नहीं है लेकिन इस बजट में यह डिस्प्ले आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है। फोन में आप गेम्स और वीडियोस को काफी इंजॉय करने वाले हैं। इसके अंदर भी आपको 5000 हजार mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। जिससे अगर आप अपने फोन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा भी करते हैं तो भी आप अपने फोन को लगभग 1 दिन तक चला सकते हैं। लेकिन इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फोन में आपको 18w की फास्ट चार्जिंग देखने को मिलती हैं। इससे आपका फोन काफी जल्दी चार्ज हो जाएगा। कैमरे की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें main senses 13 mp ,8 mp wide angle,2mp deapt sensor और selfie camera 8 mp का देखने को मिलता है। इसमें भी आपको fingerprint sensor देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें-घर बैठे पैसा कमाना जाते हो ऑनलाइनबहुत आसान है इन 5 तरीकों से कम आओ घर बैठे करोड़ों।
पहले नंबर पर आता है सबसे पावरफुल डिवाइस
Lenovo k10note इसके अंदर आपको Snapdragon 710 का processor देखने को मिलता है इसके के कारण यह फोन काफी पावरफुल बन जाता है। और यह फोन गेमिंग के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। और यह इकलौता ₹10000 के बजट में ऐसा कौन है जिसमें आपको फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिल जाएगा जो आपको ₹10000 के बजट में किसी और दूसरे फोन में देखने को नहीं मिलेगा। इस फोन में आप अच्छे से गेम्स, म्यूजिक और वीडियो को इंजॉय कर पाएंगे। इस फोन में आप को 4000 mah की बैटरी देखने को मिलती हैं और इसके साथ ही 18 w की फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलती है।जो अपने आप में ही एक बहुत अच्छा फोन है। कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो 16mp main sensor 8mp wide angle 5mp deapt sensor का है। और उसके साथ में 16 mp का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। और फेस लॉक के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है। दोस्तों अगर मेरे से पूछे तो मैं आपको बता दूं 10000 के बजट में आपको इससे बढ़िया फोन कोई भी देखने को शायद कभी भी ना मिले इसलिए अगर आप फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे बेहतर फोन आपको कहीं पर भी नहीं मिलेगा।fellow blog
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks