Chinese apps ban update new //चीन के बुरे दिन शुरू Tiktok और wechat अमेरिका में बैन।
भारत में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया app tiktok और मैसेंजर एप वीचैट पर बैन लगने के बाद चीन की हालत पहले ही खराब हो गई थी। अब उसे एक और बड़ा झटका देते हुए अमेरिका ने भी टिक टोक और वीचैट को अमेरिका में बैन करने का फैसला ले लिया है। जिसके बाद चीन की हालत और भी खराब हो जाएगी।
यह भी पढ़ें-बड़ी खबर गूगल प्ले स्टोर से हटा पेटीएम अब लोगों के पैसों का क्या होगा।
इन एप्स पर रोक लगाने के लिए अमेरिका सरकार पिछले कई हफ्तों से चर्चा कर रही थी पिछले दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जारी निर्देश में कहा गया था कि यह एप्स (user) उपयोगकर्ताओं से बड़ी संख्या में जानकारी लेते है और यह देश की सुरक्षा के लिए सही नहीं है और इस डाटा से चाइना अपने आप को और भी स्ट्रांग बना रहा है। और यह डाटा संभावित रूप से चीन को संध्या कर्मचारियों और ठेकेदारों के स्थानों को ट्रैक करने ब्लैकमेल करने के लिए व्यक्तिगत जानकारी और कॉपीराइट जासूसी करने की अनुमति दे रहा है जो देश की सुरक्षा के लिए सही नहीं है। और कुछ दिनों के अंदर ही टिक टॉक समेत वीचैट और कई अन्य चाइनीस apps को अमेरिका में बैन किया जा सकता है।fellow blog
यह भी पढ़ें-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Please fellow and support.thanks